21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहरे हत्याकांड में चार नामजद, एक गिरफ्तार

कार्रवाई. आरोपितों की िगरफ्तारी के िलए छापेमारी विभिन्न संगठनों ने बढ़ रहे अपराध को लेकर शासन व प्रशासन पर बोला हमला बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में एक साथ पति-पत्नी और मासूम बच्चे की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर देने के मामले में चार लोगों को पीड़ित परिवार के द्वारा […]

कार्रवाई. आरोपितों की िगरफ्तारी के िलए छापेमारी

विभिन्न संगठनों ने बढ़ रहे अपराध को लेकर शासन व प्रशासन पर बोला हमला
बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में एक साथ पति-पत्नी और मासूम बच्चे की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर देने के मामले में चार लोगों को पीड़ित परिवार के द्वारा नामजद किया गया है. मृतक अमित के भाई सुमित कुमार ने नगर थाना कांड संख्या 307/16 के तहत इस हत्याकांड में नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी गोपाल मंडल,राजू झा एवं मुफसिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु निवासी मुरारी सिंह एवं पप्पू सिंह को नामजद किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में आरोपित पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .
शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने एक बार फिर दावा किया है कि इस तीहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर शीघ्र ही इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
हत्या को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चा : महमदपुर में सोये अवस्था में एक साथ पति-पत्नी और मासूम बेटे की निर्ममता पूर्वक अपराधियों द्वारा की गयी हत्या घटना के दूसरे दिन भी चर्चा का विषय बना रहा. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. यह बात सामने उभर कर आ गयी है कि जमीन के कारोबार को लेकर ही इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. ज्ञात हो कि जिस टीम के साथ अमित जमीन के लेन-देन का काम कर रहा था. उसमें से दो लोगों की हत्या हो चुकी है.
अब उस टीम में मात्र एक व्यक्ति गोपाल मंडल बचा हुआ है. जो इस तीहरे हत्याकांड में नामजद भी है. वह फिलहाल फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस पूरे घटना का खुलासा हो जाने की संभावना जतायी जा रही है. इधर इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार के घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. पिछले 15 दिनों से बीमार चल रही मृतक की मां बेसुध पड़ी हैं. काफी गमगीन माहौल के बीच एक साथ पति-पत्नी और मासूम बेटे की अरथी घर से निकली. इस दृश्य को देख कर आसपास के लोगों की आंखें नम हो गयी है.
पीड़ित परिवार के घर पहुंचा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल : इस दर्दनाक घटना के बाद भाजपा बेगूसराय का एक प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में महदमपुर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस मौके पर मटिहानी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश कुमार,जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, पूर्व जिला महामंत्री कौशल किशोर वर्मा, जिला मंत्री कुंदन भारती,कौशल सिंह आदि उपस्थित थे. इस मौके पर जिला संयोजक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में आये दिन हत्या,आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है.
जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. वहीं प्रशासन मूकदर्शक बना है. उन्होंने बिहार सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
आपराधिक घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने की बैठक : जिले में लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक शहर के स्टेशन रोड में हुई. इस बैठक में महमदपुर में अमित कुमार पोद्दार, उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी एवं मासूम पुत्र आर्यन की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की. बैठक में शासन और प्रशासन से इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
इस बैठक में सुरेश पोद्दार परासर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार आजाद, संतोष जायसवाल, पप्पू शर्मा, विश्वनाथ पोद्दार, अनिल पोद्दार, रंजन कुमार, गणेश साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक का संचालन पवन गांधी ने किया. इधर राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिव्यरंजन ने महमदपुर में एक साथ तीन लोगों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने इस हत्या की निष्पक्ष जांच करने एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.
भाजयुमो व बजरंग दल ने फूंका सीएम का पुतला
बेगूसराय में बढ़ रहे अपराध को लेकर भारतीय जनता युवा मोरचा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के समाहरणालय चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस मौके पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजयुमो के जिला महामंत्री मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर इस तीहरे हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बेगूसराय का चक्का जाम किया जायेगा. श्री वीरेश ने कहा कि बेगूसराय में लगातार अपराध बढ़ रहा है.
इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम भारद्वाज ने इस घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. इस मौके पर अजित भारद्वाज,सन्नी, रवि, गोलू, योगी, गोपाल, सौरभ,सुमित समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें