28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत पर सोये पति-पत्नी व तीन साल के बेटे की गला रेत हत्या

बेगूसराय (नगर) : नगर थाने के महमदपुर में सोमवार की देर रात अपराधियों ने घर की छत पर सो रहे पति-पत्नी व तीन साल के मासूम की तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृत अमित के भाई सुमित कुमार से सघन पूछताछ की. बताया जाता है कि सुमित की […]

बेगूसराय (नगर) : नगर थाने के महमदपुर में सोमवार की देर रात अपराधियों ने घर की छत पर सो रहे पति-पत्नी व तीन साल के मासूम की तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृत अमित के भाई सुमित कुमार से सघन पूछताछ की. बताया जाता है कि सुमित की मां घर पर ही सरस्वती शिशु मंदिर नाम से स्कूल चलाती है. वहीं, अमित जमीन का कारोबार करता था. प्रथमदृष्टया पुलिस घटना को जमीन के कारोबार से

छत पर सोये पति-पत्नी व तीन…
जोड़ कर देख रही है. बताया जाता है कि नावकोठी थाने के पहसारा निवासी रामाश्रय पोद्दार के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार अपनी मां, भाई,पत्नी व पुत्र के साथ नगर थाने के महमदपुर में घर बना कर रह रहा था. घटना के दिन अमित घर में खाना खाकर अपनी पत्नी प्रियंका व तीन वर्षीय पुत्र आर्यन के साथ घर की छत पर जाकर सो गया. इसी दौरान योजना के अनुसार अपराधी मकान के पीछे से छत पर चढ़ गये. उसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से सो रहे पति, पत्नी व बेटे का गला रेत दिया. इसके बाद अपराधी तीनों की गरदनों पर तकिया रख कर फरार हो गये.
सुबह में जब काफी देर तक तीनों में से कोई भी नीचे नहीं आया, तो परिवार के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद जब लोग छत पर पहुंचे, तो वहां रक्तरंजित स्थिति को देख कर लोग स्तब्ध रह गये. देखते-ही-देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी. तीन लोगों की एक साथ हत्या की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी कि पुलिस भी स्तब्ध रह गयी. सूचना मिलते ही एसपी रंजीत कुमार मिश्र, सदर डीएसपी राजेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष अली साबरी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर अनुसंधान शुरू कर दिया. इस मौके पर खोजी कुत्ता के साथ टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की. पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें