28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

हाल. मॉनसून की पहली ही बारिश में सड़क पर कीचड़ व जलजमाव शहरवासी हो रहे परेशान बेगूसराय (नगर) : शुक्रवार को दोपहर झमाझम बारिश से भले ही लोगों को गरमी से राहत मिली है. परंतु नगर निगम के कई इलाके में जलजमाव की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. नगर निगम के […]

हाल. मॉनसून की पहली ही बारिश में सड़क पर कीचड़ व जलजमाव

शहरवासी हो रहे परेशान
बेगूसराय (नगर) : शुक्रवार को दोपहर झमाझम बारिश से भले ही लोगों को गरमी से राहत मिली है. परंतु नगर निगम के कई इलाके में जलजमाव की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. नगर निगम के शहरी क्षेत्र के इलाके में सड़क पर कीचड़ और जलजमाव हो गया. झमाझम वर्षा होने के कारण एनएच 31 पर साइकिल, मोटरसाइकिल के अलावा पांव पैदल चलने वाले लोग भी परेशान दिखे. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर अपराह्न सवा तीन बजे पटना जाने के लिए यात्री परेशान रहे. वर्षा के कारण नगर निगम के शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में वर्षा का पानी जमा हो गया,
जिसके कारण वार्डवासी भी काफी परेशान दिखे. जानकारी के अनुसार बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पटना जाने वाली ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचते ही ट्रेन से उतरने वाले और चढ़ने वाले यात्री वर्षा में चढ़ने उतरने के लिए परेशान दिखे. हालांकि रूक-रूक कर हो रही बारिश से लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली. माॅनसून की पहली मूसलाधार बारिश ने निगम क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शहर के वीआइपी मोहल्ला से प्रसिद्ध लोहियानगर, सर्वोदय नगर, पोखडि़या, विशनुपुर, मुंगेरीगंज, स्टेशन रोड तिलकनगर, बाघी,
बाघा, पन्हांस सहित अन्य प्रमुखों मोहल्लों में जलजमाव का नजारा दिखने लगा है. शहर वासियों ने बताया कि जलजमाव के साथ गंदगी के अंबार से निकल रही दुर्गंध से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहने को नगर निगम है, परंतु स्थिति गांव से भी बदतर से है. दूसरी ओर बारिश से किसानों ने मुस्कान लौट आयी है. कई दिनों से किसान बारिश के इंतजार में टकटकी लगाये हुए थे.किसान खेतों की बागवानी में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें