बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को 12506 डाउन नॉर्थ इस्ट-आनंद बिहार ट्रेन 9 घंटे विलंब से चली. गाड़ी के काफी विलंब को लेकर रेलयात्रियों को पूरी रात जग कर इंतजार करना पड़ा. वहीं आनंद बिहार से जोगबनी डाउन एक्सप्रेस 12488 चार घंटे विलंब से चली.
डाउन 15651 लोहित एक्सप्रेस रेलगाड़ी जम्मूतवी से चल कर गुवाहाटी तक जाती है. रेलयात्रियों को इन दिनों विलंब से गाड़ी चलने को लेकर काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है.