मची रही अफरा-तफरी,टिकट नहीं लौटाने को लेकर यात्रियों ने किया हंगामा
Advertisement
रेलयात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा
मची रही अफरा-तफरी,टिकट नहीं लौटाने को लेकर यात्रियों ने किया हंगामा बखरी : सलौना स्टेशन पर जन साधारण ट्रेन में चढ़ने के लिए पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया. जिससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम सलौना स्टेशन पर उक्त ट्रेन पर चढ़ने के लिए बड़ी संख्या […]
बखरी : सलौना स्टेशन पर जन साधारण ट्रेन में चढ़ने के लिए पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया. जिससे घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम सलौना स्टेशन पर उक्त ट्रेन पर चढ़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री टिकट कटा कर जमा हुए. यात्री ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच जन साधारण ट्रेन स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन में पहले से ही इतनी भीड़ थी कि लोगों को इसमें चढ़ना बड़ा मुश्किल था.
काफी मशक्कत के बाद कुछ रेलयात्री तो ट्रेन में सवार हो गये लेकिन बड़ी संख्या में यात्री उक्त ट्रेन में यात्रा करने से वंचित रह गये. ट्रेन पर चढ़ने से वंचित रहे यात्री ट्रेन के जाने के बाद टिकट काउंटर पर पहुंचे और टिकट लौटाने की बात रेलकर्मियों से की .इस पर रेलकर्मियों ने टिकट लौटाने से इंकार कर दिया .
इसके बाद रेलयात्री आक्रोशित हो गये और होकर जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जिससे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मची रही. बाद में रेल पुलिस व कर्मियों के काफी समझाने के बाद रेलयात्री शांत हुए. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 142 लोगों का टिकट वापस कर दिया गया. एक लाख 61 हजार का टिकट काटा गया था, जिसमें 72 हजार रुपये का टिकट वापस किया गया. रेलवे बोर्ड के मुताबिक तीन घंटे के बाद पहुंचे रेलयात्रियों का टिकट वापस नहीं किये जाने पर रेल यात्रियों ने हंगामा मचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement