19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में नये चेहरे को भी मिला मौका

भगवानपुर : प्रखंड में काजीरसलपुर पंचायत से वर्तमान मुखिया प्रणव भारती दूसरी बार, नरहरीपुर पंचायत के मुखिया उदय शंकर पासवान दूसरी बार एवं मेहदौली पंचायत के मुखिया सुरेश पासवान तीसरी बार मुखिया पद पर काबिज हो गये. वहीं प्रखंड से दो युवा प्रत्याशी पहली बार सरपंच पद पर काबिज हुए हैं. नरहरिपुर पंचायत से कम […]

भगवानपुर : प्रखंड में काजीरसलपुर पंचायत से वर्तमान मुखिया प्रणव भारती दूसरी बार, नरहरीपुर पंचायत के मुखिया उदय शंकर पासवान दूसरी बार एवं मेहदौली पंचायत के मुखिया सुरेश पासवान तीसरी बार मुखिया पद पर काबिज हो गये. वहीं प्रखंड से दो युवा प्रत्याशी पहली बार सरपंच पद पर काबिज हुए हैं. नरहरिपुर पंचायत से कम उम्र 22 वर्ष के राजेश कुमार मार्शल एवं रसलपुर पंचायत के 35 वर्षीय युवा चंदन शर्मा ने प्रखंड में सर्वाधिक 1318 मत से जीत हासिल की. वही पंसस पद पर एकमात्र अजय कुमार सिंह को छोड़कर सभी नया चेहरे को मौका मिला है.

क्या कहते हैं मुखिया
चुनावी रंजिश के कारण झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. वैसे लोग कभी सफल नहीं होंगे. मैं इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हूं. बल्कि अपनी सारी ऊर्जा क्षेत्र के विकास में लगा रहा हूं.
रामसेवक पासवान, मुखिया ,सहुरी
मारपीट के मामले पंचायती होना था. मुझे भी बतौर पंच के तौर पर रखा गया था. जिसने एफआइआर दर्ज करायी है. उनके पति पहले से ही आरोपित हैं. कुछ स्थानीय विरोधियों ने राजनीतिक दावं पेच खेलकर मुझे फंसाने की साजिश की है.
लक्ष्मी यादव ,नवनिर्वाचित मुखिया ,एजनी पंचायत
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण मुझे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कानून पर भरोसा है.
पवन साह, नवनिर्वाचित मुखिया ग्राम पंचायत राज सिंहमा
अभी इन सभी कांडों की जांच चल रही है. जांच पड़ताल के बाद जो भी आरोप तय होगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
सर्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष, छौड़ाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें