21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी परिषद ने निकाला जुलूस

जुलूस आंबेडकर चौक से निकल कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा बेगूसराय(नगर) : जिले में शैक्षणिक अराजकता, शिक्षा माफियाओं का बोलबाला एवंजिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अनियमितता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में छात्रों का जुलूस आंबेडकर चौक […]

जुलूस आंबेडकर चौक से निकल कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा

बेगूसराय(नगर) : जिले में शैक्षणिक अराजकता, शिक्षा माफियाओं का बोलबाला एवंजिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अनियमितता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में छात्रों का जुलूस आंबेडकर चौक से थाना चौक होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा जहां जुलूस में शामिल छात्रों ने जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि विगत 10 वर्षों से इंटर रिजल्ट मैनेज करने वाले गिरोह का परदाफाश किया जाये तो बेगूसराय में भी बहुत कुछ सामने आ सकता है. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि रिजल्ट सेटिंग-गेटिंग के आधार पर तैयार किया जाता है.
एसे में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की प्रतिभा मारी जाती है. श्री चौधरी ने कहा कि परिषद लगातार मांग कर रही है कि जिले के राज्य टॉपर एवं टॉप टेन में आने वाले छात्रों की जांच की जाये. इस मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार एवं नगर सह मंत्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षा मंत्री के अपरिपक्वता के कारण इस वर्ष मैट्रिक में फॉर्म भरने वाले आज नवम में हैं या दशम में यह स्पष्ट नहीं है.
कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं कार्यालय मंत्री सोनू कुमार ने कहा कि विगत वर्षों में इंटर में सबसे अधिक प्रथम श्रेणी कराने एवं रिजल्ट मैनेज कराने की जांच हो. इस मौके पर समीर कुमार, राहुल कुमार, अविनाश, रवि, कैलाश, छोटू समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें