बाइक पर सवार अपरािधयों ने िदया घटना को अंजाम
Advertisement
एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के एजेंट से दो लाख की लूट
बाइक पर सवार अपरािधयों ने िदया घटना को अंजाम जांच में जुटी पुलिस डंडारी शाखा से रुपये निकासी कर ग्राहक सेवा केंद्र बांक जा रहा था बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र के बांक गांव में चलाये जा रहे एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के एजेंट से मंगलवार की दोपहर में हथियार के बल पर अपराधियों ने […]
जांच में जुटी पुलिस
डंडारी शाखा से रुपये निकासी कर ग्राहक सेवा केंद्र बांक जा रहा था
बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र के बांक गांव में चलाये जा रहे एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के एजेंट से मंगलवार की दोपहर में हथियार के बल पर अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिए. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी अभिकर्ता ओमप्रकाश सिंह एसबीआइ के डंडारी शाखा से दो लाख रुपये निकासी कर ग्राहक सेवा केंद्र बांक जा रहा था. इसी क्रम में तीन की संख्या में बाइक पर सवार हथियार से लैस अपराधियों ने अभिकर्ता को रोका तथा उसका बैग
छिनने का प्रयास किया.एजेंट के विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल की बट से उसके कंधे पर बार कर बैग सहित उसमें रखा हुआ रुपया लेकर फरार हो गया. अभिकर्ता ने बताया कि तीनों अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद कल्याणपुर गांव की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस की टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है. ज्ञात हो कि पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. तमाम कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधी हथियार के बल पर लगातार लूट, डकैती,हत्या समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement