27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवें चरण के चुनाव के लिए थमा चुनावी शोर

पंचायत चुनाव. बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंडों में 26 मई को होगा मतदान अंतिम दिन मतदाताओं के दरबार में अलग-अलग अंदाज में प्रत्याशियों ने लगायी हाजिरी प्रशासनिक तैयारियां पूरी बेगूसराय(नगर) : जिले में 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान 26 मई को होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस दिन […]

पंचायत चुनाव. बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंडों में 26 मई को होगा मतदान

अंतिम दिन मतदाताओं के दरबार में अलग-अलग अंदाज में प्रत्याशियों ने लगायी हाजिरी
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
बेगूसराय(नगर) : जिले में 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान 26 मई को होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस दिन बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. इस प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी जहां तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं वहीं प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं के दरबार में हाजरी लगायी.
अहले सुबह से शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार का मचा रहा शोर :अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया. अहले सुबह से जिला पर्षद, मुखिया, सरपंच,पंसस समेत विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने दमदार उपस्थिति मतदाताओं के दरबार में दर्ज करायी. अलग-अलग अंदाज में प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए मतदाताओं के घर पर पहुंचे. कोई बाइक जुलूस तो कोई जनसंपर्क तो कोई रैली निकाल कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया.
एक-एक पंचायत में एक-एक पद के लिए दो दर्जन से अधिक प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं के बीच भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह : गांव में सशक्त सरकार हो और बेहतर व शिक्षित जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पंचायत का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए मतदाता पूरी तरह से उत्साहित हैं. प्रचार के अंतिम दिन कई क्षेत्रों का भ्रमण करने के दौरान पाया गया कि लोगों में गांव की सरकार बनाने को लेकर भारी उत्साह है. अलग-अलग अंदाज में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन प्रत्याशियों की किस्मत 26 मई को बछवाड़ा व मंसूरचक के मतदाता बैलेट बॉक्स में बंद करेंगे .
प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन :
नौवें चरण में बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गया है. जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ व आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा लगातार नौवें चरण का चुनाव शांतिपूर्वक व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए लगातार मंत्रणा कर रहे हैं.
जिला प्रशासन के द्वारा गश्ती दल, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी,सुपर जोनल दंडाधिकारी को मतदान केंद्रों पर तैनात करने के लिए सूची तैयार कर ली गयी है. जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने एक बार फिर दावा किया है कि जिला प्रशासन नौवें चरण का मतदान शांतिपूर्वक व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए कृतसंकल्पित है.
मतदान के लिए बनाया गया नियंत्रण कक्ष :26 मई को बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंडों में होने वाले मतदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष संख्या 06243-220050 है. बछवाड़ा प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06279-236355 एवं मंसूरचक प्रखंड स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06279-238816 है.
बछवाड़ा प्रखंड के नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर तेघड़ा जिनका मोबाइल नंबर 8544412311 तथा मंसूरचक प्रखंड के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी तेघड़ा शिवचरण प्रसाद जिनका मोबाइल नंबर 9905020891 है तैनात किये गये हैं.
बछवाड़ा प्रखंड को 18 व मंसूरचक प्रखंड को आठ सेक्टरों में बांटा गया :पंचायत चुनाव को लेकर बछवाड़ा प्रखंड को 18 सेक्टरों एवं 6 जोनों में विभाजित किया गया है. 18 सेक्टर दंडाधिकारियों एवं छह जोनल दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त बेगूसराय तथा सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान बेगूसराय को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसी तरह से मंसूरचक प्रखंड को आठ सेक्टरों एवं तीन जोनों में विभाजित किया गया है.
आठ सेक्टर दंडाधिकारियों -पुलिस पदाधिकारियों एवं तीन जोनल दंडाधिकारियों-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस प्रखंड में सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता बेगूसराय तथा सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
बछवाड़ा में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी : बछवाड़ा. पंचायत चुनाव प्रचार के आखिरी दिन विभिन्न पदों के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
सभी पंचायतों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. वहीं चुनाव को लेकर कुल 18 सेक्टर बनाये गये हैं. वहीं छह जोन बनाया गया है.वहीं बछवाड़ा में कुल एक लाख 15 हजार 855 मतदाताओं के लिए 248 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें कुल 1291 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें