सम्मान. विजय सिंह पाल को रंगकर्मियों ने किया सम्मािनत
Advertisement
रंगमंच को शिल्पी बन तराशा
सम्मान. विजय सिंह पाल को रंगकर्मियों ने किया सम्मािनत विजय सिंह पाल ने बेगूसराय रंगकर्म को राष्ट्रीय स्तर पर किया स्थापित बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय रंगमंच के वरिष्ठ अभिनेता नाट्य निर्देशक विजय सिंह पाल ने बेगूसराय रंगकर्म को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया. उन्होंने बेगूसराय के आधुनिक रंगमंच को एक कुशल शिल्पी की […]
विजय सिंह पाल ने बेगूसराय रंगकर्म को राष्ट्रीय स्तर पर किया स्थापित
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय रंगमंच के वरिष्ठ अभिनेता नाट्य निर्देशक विजय सिंह पाल ने बेगूसराय रंगकर्म को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया. उन्होंने बेगूसराय के आधुनिक रंगमंच को एक कुशल शिल्पी की तरह तराशा है. जिसका प्रभाव वर्तमान बेगूसराय के रंगमंच पर स्पष्ट दिखाई पड़ती है.
उक्त बातें आशीर्वाद रंगमंडल बेगूसराय के संस्थापक विजय सिंह पाल के सम्मान में शहर के सायोनारा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉ एसएसपी चौधरी ने कहीं. इस मौके पर पंजाब नेशन बैंक विष्णुपुर शाखा प्रबंधक स्वाति ने कहा कि बेगूसराय के रंगकर्म को नयी दिशा देने वाले विजय सिंह पाल के सम्मान समारोह में मैं भी उपस्थित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.
मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव अमित रोशन ने श्री पाल के बारे में दर्शकों को बताया. श्री पाल के विषय में संजय राज ने कहा कि अपने गुरुदेव व निर्देशक को रेखांकित करना संभव नहीं है. उन्होंने बेगूसराय रंगमंच को एक नयी दिशा दी है.
उनके द्वारा स्थापित आशीर्वाद रंगमंडल आज नये-नये कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसके लिए अमित रोशन बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर सुरेश प्रसाद जायसवाल ,जनकवि दीनानाथ सुमित्र व ललन प्रसाद सिंह ने पाल साहब के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. रंगमंडल की ओर से इस मौके पर चादर,प्रतीक व अंग वस्त्रम से उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजय सिंह पाल का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम को जसम के दीपक सिन्हा, एमटीएफ परवेज युसूफ, नटिकिया से संतोष राणा, आस्था वेलफेयर सोसायटी से रंजन, आकाश गंगा रंग चौपाल से गणेश गौरव, वरिष्ठ चित्रकार सीताराम, विनोद कुमार सिन्हा, विजय कुमार, परवीन प्रियदर्शी, सुनील कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में रंगकर्मी उपस्थित थे. सम्मान समारोह का संचालन सोनी कुमारी व रंगमंडल सचिव अमित रोशन ने किया. स्वागत गीत कविता कुमारी, रामपुकार व उनके साथियों ने प्रस्तुत किया गया. सम्मान समारोह अमित रोशन के नेतृत्व में कुंदन कुमार, सोनी कुमारी, उमाशंकर, संदीप कुमार, कुणाल भारती, कृष्ण मोहन, रोशन कुमार ने सक्रिय भागीदारी से आयोजित किया. ज्ञात हो कि रंगकर्मी विजय सिंह पाल नालंदा जिले के अमामा ग्राम के निवासी हैं.
उनका जन्म स्थन गिद्धौर है. उन्होंने बचपन से रंगमंच करना प्रारंभ किया और आगे चल कर पूर्ण रू पेण रंगकर्म को अपनाया. इनके पिताजी रेलवे बरौनी में पदस्थापित थे. इसलिए ये बरौनी से शुरू आत कर बेगूसराय जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित किये. श्री पाल सन 1972-75 के बीच रंगमंडल में आये और लगातार रंगमंच में डूबते चले गये. वर्ष 1982 में उन्होंने बरौनी व बेगूसराय के कलाकारों को मिला कर आशीर्वाद रंगमंडल की स्थापना की. आशीर्वाद रंगमंडल की स्थापना से पूर्व ही उन्होंने कई स्तरीय नाटकों का निर्देशन व अभिनय किया.
श्री पाल के द्वारा निर्देशित नाटकों में जुलूस, गेटमेन,आला अफसर, माधवी, महाभोज, कबीरा खड़ा बाजार में, सवा सेर गेहूं, कोर्ट मार्शल, जादू का कालीन, खामोश अदालत जारी है प्रमुख रहा है. जिसे बेगूसराय रंगमंच को फलक पर स्थापित होने का अवसर प्राप्त हुआ. श्री पाल के द्वारा स्थापित आशीर्वाद रंगमंडल आज हिंदुस्तान ही नहीं विदेशों में भी चर्चित है. जनवरी 2016 में रेलवे से अवकाश ग्रहण करने के उपरांत वो मुंबई फिल्म की ओर रूख कर रहे हैं. इसलिए आशीर्वाद रंगमंडल ने उनके नये मंजिल की ओर जाने के अवसर पर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement