28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार हत्याकांड की हो रही है चौतरफा निंदा

पत्रकारों को मिले सुरक्षा, सूबे में कानून व्यवस्था में हो सुधार पत्रकार पर हमला से लोकतंत्र हुआ असुरक्षित बेगूसराय(नगर) : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों द्वारा की गयी गोली मार कर हत्या की घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है. जिले के पत्रकारों के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, कई दलों के […]

पत्रकारों को मिले सुरक्षा, सूबे में कानून व्यवस्था में हो सुधार

पत्रकार पर हमला से लोकतंत्र हुआ असुरक्षित
बेगूसराय(नगर) : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों द्वारा की गयी गोली मार कर हत्या की घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है. जिले के पत्रकारों के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, कई दलों के प्रतिनिधियों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार पर हमला से लोकतंत्र असुरक्षित हो गया है. सूबे में गिर रही कानून व्यवस्था में सरकार को अविलंब सुधार करना चाहिए ताकि बिहार में रहने वाले लोग शांति व अमन चैन की जिंदगी जी सकें. इस घटना को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है.
जिस राज्य में पत्रकार की जीभ काटी जा रही हो और जिनकी आत्मा को गोलियों से छलनी की जा रही हो तो सत्ता के गलियारों से यह कहना पड़ेगा कि एक बार फिर बिहार की आत्मा तमाम विसंगतियों के खिलाफ उठे, सत्य के पथ को जगाना होगा. तभी राजदेव रंजन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
डॉ भोला सिंह,सांसद,बेगूसराय
बिहार की जो स्थिति बन गयी है उससे लोग एक बार फिर से जंगलराज महसूस करने लगे हैं. कोई भी व्यक्ति सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. पत्रकार राजदेव रंजन की अपराधियों के द्वारा की गयी हत्या से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है.
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,पूर्व सांसद सह भाकपा नेताबेगूसराय
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से यह स्पष्ट ो गया है कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार को अविलंब इस दिशा में पहल करनी चाहिए. अन्यथा भाजपा आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब,सांसद
चौथे स्तंभ पर हमला सचमुच शर्मनाक घटना है. ऐसे में जरूरतमंद लोगों की आवाज को कौन बुलंद कर पायेगा. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, निदेशक,आर्यभट्ट,बेगूसराय
बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है. जब चौथे स्तंभ पर हमला शुरू हो गया है तो अब लोगों की रक्षा और आवाज बुलंद कौन कर पायेगा. पत्रकार राजदेव हत्याकांड में शामिल अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
सर्वेश कुमार, समाजसेवी सह भाजपा नेता,बेगूसराय
पत्रकार हत्याकांड की सीबीआइ जांच हो. पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकार नौकरी दे. इस घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो एवं पत्रकारों को सरकार के द्वारा सुरक्षा मिलनी चाहिए.
सुरेंद्र विवेक,अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ,बेगूसराय
पत्रकारों पर हमला अत्यंत ही निंदनीय घटना है. इस घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है. सरकार को अपराध रोकने में कारगर कदम उठाना चाहिए ताकि लोग भयमुक्त होकर जी सकें.
अमित रोशन,सचिव आशीर्वाद रंगमंडल,बेगूसराय
बिहार में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. लोगों में दहशत व्याप्त है. राजदेव रंजन की हत्या की घटना बिहार सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलती है.
कृष्ण मोहन पप्पू,भाजपा नेता,बेगूसराय
बिहार में जंगलराज टू का एहसास लोगों को होने लगा है. जब मीडिया पर हमला होना शुरू हो गया है तो आम लोगों की बात क्या हो सकती है. इस सरकार के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करने की जरूरत है.
जयराम दास,जिलाध्यक्ष भाजपा,बेगूसराय
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या बिहार सरकार की विफलता को दरसाता है. इस सरकार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. नैतिकता के आधार पर बिहार सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
प्रेम कुमार,अध्यक्ष लोजपा,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें