पत्रकार हत्याकांड को लेकर भाकपा ने निकाला मौन जुलूस
Advertisement
खत्म हो गया सरकार का इकबाल
पत्रकार हत्याकांड को लेकर भाकपा ने निकाला मौन जुलूस बेगूसराय(नगर) : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से यह प्रमाणित हो गया है कि बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. कानून का भय समाप्त हो गया है. आम-अवाम में दहशत कायम है. उक्त बातें भाकपा के […]
बेगूसराय(नगर) : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से यह प्रमाणित हो गया है कि बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. कानून का भय समाप्त हो गया है. आम-अवाम में दहशत कायम है. उक्त बातें भाकपा के द्वारा पत्रकार हत्याकांड को लेकर शहर में निकाले गये मौन जुलूस के बाद प्रतिरोध सभा के दौरान पूर्व सांसद सह भाकपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शहर के समाहरणालय चौक पर कहीं.
पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार की हत्या से लोकतंत्र कलंकित हुआ है. पूर्व सांसद ने मृतक के परिवार के भरण-पोषण की गारंटी सुनिश्चित करने, पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने एवं हत्यारे की गिरफ्तारी व तुरंत सजा दिलाने की मांग सरकार से की. पूर्व सांसद ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन चलायेगी. प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार अंजान ने किया. इस मौके पर शिक्षक नेता अमरनाथ सिंह, एटक नेता मुन्ना सिंह, एआइएसएफ के नेता सजग कुमार, शंभु देवा, एआइवाइएफ के अमोद कुमार, आलोक, वीरेंद्र ,गुलशन समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement