बेगूसराय (नगर) : भाजयुमो की जिला इकाई ने युवा मोरचा के नेता अजीत भारद्वाज के नेतृत्व में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. मौके पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी की. मौके पर भाजयुमो के नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि जिस तरह से बिहार में जदयू विधान पार्षद के पुत्र द्वारा व्यवसायी की हत्या कर दी गयी,
उससे बिहार की कानून व्यवस्था का पता चलता है. प्रतिदिन सूबे के विभिन्न जिलों में लूट, हत्या, रंगदारी, दुष्कर्म जैसी घटनाएं घट रही हैं. भारतीय जनता युवा मोरचा अपराध के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलायेगी. मौके पर सुमित, सन्नी, नीरज शांडिल्य, अनिल भारती, सुजीत कुमार, रवि रोशन आदि उपस्थित थे.