मानसी-पटना फास्ट मेमू की मांग तेज
Advertisement
बरौनी-मानसी रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन विद्युत इंजन से नहीं
मानसी-पटना फास्ट मेमू की मांग तेज बेगूसराय(नगर). रेलवे द्वारा बरौनी-कटिहार-गुवाहाटी खंड पर विद्युतीकरण की योजना तीव्रता से चल रही है. इस क्रम में बरौनी-मानसी के बीच विद्युतीकरण की योजना पूर्ण हो चुकी है. करीब छह माह पूर्व नंबर में अप व डाउन दोनों ट्रैक पर विद्युत चालित इंजन का ट्रायल हो चुका है. रेल संरक्षा […]
बेगूसराय(नगर). रेलवे द्वारा बरौनी-कटिहार-गुवाहाटी खंड पर विद्युतीकरण की योजना तीव्रता से चल रही है. इस क्रम में बरौनी-मानसी के बीच विद्युतीकरण की योजना पूर्ण हो चुकी है. करीब छह माह पूर्व नंबर में अप व डाउन दोनों ट्रैक पर विद्युत चालित इंजन का ट्रायल हो चुका है. रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल(कोलकाता) द्वारा भी इस खंड का गहन निरीक्षण किया जा चुका है. इसके बाद मालगाडि़यां दोनों ट्रैक पर विद्युत चालित इंजनों द्वारा सरपट भाग रही है. परंतु यात्री ट्रेनों में अब तक विद्युत इंजन नहीं जोड़ा गया है.
इस क्षेत्र की जनता विद्युत से ट्रेन परिचालन का इंतजार कर रही है. खास कर मेमू ट्रेन अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है. कोसी एक्सप्रेस से पूर्व मानसी-पटना के बीच फास्ट मेमू की सख्त जरूरत है जो सुबह-सबेरे 4 बजे मानसी से खुल कर 9 बजे पटना पहुंचे तथा वापसी में 7 बजे शाम में पटना से खुल कर रात्रि 10.30 में बेगूसराय तथा 11.30 में मानसी पहुंच जाये. इससे बेगूसराय-खगडि़या सहित कोसी क्षेत्र के लाखों रेलयात्रियों को लाभ होगा.
इस प्रकार से मोकामा-पटना फास्ट मेमू का विस्तार बेगूसराय तक करने की जरूरत है. इस संबंध में सैकड़ों बार ज्ञापन रेल के अधिकारियों को दिया गया है, लेकिन परिणाम शून्य है. बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह का भी इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया गया है. समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, राजकुमार मसकरा समेत अन्य लोगों ने सांसद समेत रेल अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement