Advertisement
हथियारों के साथ छह गिरफ्तार
कार्रवाई : एसपी ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान, िमली सफलता पांच देशी हथियार, आठ गोली, लूट का मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद बेगूसराय (नगर) : पंचायत चुनाव 2016 के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध एसपी द्वारा चलाये जा रहे एक विशेष अभियान के तहत एक गुप्त सूचना के आधार पर नावकोठी थाना के छतौना […]
कार्रवाई : एसपी ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान, िमली सफलता
पांच देशी हथियार, आठ गोली, लूट का मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद
बेगूसराय (नगर) : पंचायत चुनाव 2016 के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध एसपी द्वारा चलाये जा रहे एक विशेष अभियान के तहत एक गुप्त सूचना के आधार पर नावकोठी थाना के छतौना निवासी रूपेश एवं विदेशिया एवं बरौनी बागमारा निवासी राजीव यादव सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
इन अपराधियों के पास से पांच देशी हथियार, आठ गोली, लूट की मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक, विदेशी शराब, लूटे गये 3800 रुपये सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. यह जानकारी आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा डीएसपी सदर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.
गठित दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खातोपुर पेट्रोल पंप के पास से कुख्यात अपराधकर्मी छतौना के रूपेश कुमार उर्फ विदेशिया, बरौनी बागमारा के राजीव यादव, भगवानपुर थानं के गेहुंनी निवासी मनीष कुमार, शोकहारा निवासी सरोज उर्फ बुंदेला, सूजा निवासी अविनाश को डकैती की योजना बनाते रंगेहाथ अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी श्री मिश्रा ने बताया की पकड़े गये कुख्यात रूपेश उर्फ विदेशिया बहुचर्चित मनोज सिंह हत्याकांड तथा कई कांडों में फरार चल रहा था. सभी अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई सनसनीखेज रहस्य का परदाफाश किया है.
उन्होंने कहा कि उक्त गिरोह के पकड़े जाने से बेगूसराय में लूट, रंगदारी, हत्या सहित अन्य कांडों का भी खुलासा हुआ है. छापेमारी दल में पुअनि मो इरशाद आलम, नगर थानाध्यक्ष मो अली सावरी, पुअनि शैलेश कुमार, पुअनि अजय कुमार अजनवी, पुअनि राजरतन, पुअनि सुमित कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement