Advertisement
उस पार नहीं जाता, तो बच सकती थी जान
गंगा घाट के किनारे कुछ महिलाओं ने युवकों को बचाने का प्रयास किया बेगूसराय(नगर) : सिमरिया गंगा घाट के ठीक सामने हथिदह घाट पर दिन के 11 बजे के लगभग अचानक भगदड़, लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. भाग-दौड़ को लेकर लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर अचानक गंगा घाट […]
गंगा घाट के किनारे कुछ महिलाओं ने युवकों को बचाने का प्रयास किया
बेगूसराय(नगर) : सिमरिया गंगा घाट के ठीक सामने हथिदह घाट पर दिन के 11 बजे के लगभग अचानक भगदड़, लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. भाग-दौड़ को लेकर लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर अचानक गंगा घाट पर क्या हो गया है. लोग इसकी जानकारी प्राप्त करने लगे. बाद में लोगों को पता चला कि गंगा स्नान के दौरान तीन युवक पानी में डूब गये हैं.
देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ गंगा घाट के किनारे जमा हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोर व नौका से शव को पानी से बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया. घटना के कुछ देर के बाद दो शवों को खोज निकाला गया. एक शव बिक्रम को खोजने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर के बाद बिक्रम के शव को भी पानी से निकाला गया. तीनों युवकों के शव को एक साथ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
संतोष दिल्ली में रह कर इंजीनियरिंग की कर रहा था तैयारी :पानी में डूबने वाला युवक संतोष दिल्ली में रह कर इंजीनियरिंग की कर रहा था तैयारी .वह पिछले माह ही घर आया था. वापस लौटने की वह तैयारी कर रहा था.
इसी क्रम में उसके दोस्तों ने गंगा स्नान करने की प्लानिंग बना दी. लेकिन उसे यह पता नहीं था कि गंगा स्नान के दौरान ही उसकी जिंदगी समाप्त होने वाली है. बताया जाता है कि गंगा स्नान के दौरान युवकों ने अपने दोस्तों के साथ पानी का लुत्फ उठाया. इसमें से एक युवक ने कहा कि चलो अब स्नान हो गया अब घर लौटते हैं.
इसके बाद दो युवक पानी से निकल भी गये. इसी दौरान एक दोस्त ने कहा कि कुछ देर और स्नान कर लो. इसके बाद फिर से तीनों गंगा स्नान करने लगे. इसी क्रम में तीनों युवक एक-दूसरे को बचाने के क्रम में डूब गये.गंगा घाट के किनारे कुछ महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए अपनी साड़ी पानी में फेंक कर युवकों को बचाने का जोरदार प्रयास किया. इसी प्रयास का नतीजा हुआ कि दो युवक मौत के मुंह से निकल गये लेकिन इन तीनों युवकों को कोई नहीं बचा पाया. पूरे दिन इस घटना को लेकर गंगा घाट के किनारे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
गंगा स्नान के लिए सुबह में ही घर से निकले तीनों युवक जब दिन के 12 बजे तक वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. इसके बाद परिजनों ने जब संतोष के मोबाइल पर फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिजनों की परेशानी और बढ़ गयी.
बताया जाता है कि घर के लोग युवकों की खोज के लिए बाहर निकल ही रहे थे कि कहीं से खबर मिली कि गंगा स्नान करने गये पांच युवकों में तीन युवक पानी में डूब गये हैं. इसके बाद तो तीनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement