बेगूसराय (नगर) : पुलिस कप्तान आरके मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , जिससे परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मची है. नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक, सुभाष चौक, हरहर महादेव चौक, काली स्थान चौक, नगर थाना चौक के पास सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
इस मौके पर पुलिस ने कागजात में त्रूटी पाये जाने पर कई बाइकों को जब्त कर जुर्माना की. वहीं लोहियानगर ओपी के वीर कुंवर चौक
, बाघा मिलन चौक एवं पन्हांस लोहियानगर दुर्गास्थान के समीप थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में चेकिंग की. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना, हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, कागजात में त्रृटि पाये गये दर्जनों बाइकों को जब्त कर जुर्माने के लिए डीटीओ कार्यालय में भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक मंडल के नेतृत्व में पुलिस बलों ने हरदिया स्थित एकता शक्ति फाउंडेशन के पास एसएच 55 पर वाहन चेकिंग की.
नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस ने थाना के पास वाहन चेकिंग की. सिंघौल में एनएच 31 पर ओपी अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान की मॉनिटरिंग सदर डीएसपी राजेश कुमार कर रहे थे.