दुकान बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
बेगूसराय (नगर) : सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर डुमरी वार्ड नंगर आठ में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें मो सईद, आयशा खातून, खैरू न निशा, शबनम खातून, जूही खातून, जोहरा खातून, तब्बसुम खातून, शमीना खातून, मो कयूम समेत अन्य लोग घायल हो गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो सईद की डेढ़ कट्ठा जमीन बहुत दिनों से परती थी, जिसमें आस-पास के लोग समय आने पर कुछ-कुछ उस जमीन में काम किया करते थे. इसी बीच मो सईद उक्त जमीन में दुकान बनाना शुरू कर दिये. इसका गांव के ही ड्रेसर यादव समेत अन्य लोगों ने विरोध कर दिया.
बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया. इसी घटना में सभी लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर सिंघौल के सहायक थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.