तीन मरीज पहुंचे नशा मुक्ति केंद्र
Advertisement
शराबबंदी का शहर में दिखने लगा है असर
तीन मरीज पहुंचे नशा मुक्ति केंद्र इलाज से नशेडि़यों के हालत में हो रहा है सुधार बेगूसराय(नगर) : बिहार में शराबबंदी का असर जिले के शहरी क्षेत्र में दिखने लगा है. अब यत्र-तत्र शराबियों का जमघट लगता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है. शराबबंदी के बाद वैसे लोग जो अत्यधिक शराब के आदत के शिकार […]
इलाज से नशेडि़यों के हालत में हो रहा है सुधार
बेगूसराय(नगर) : बिहार में शराबबंदी का असर जिले के शहरी क्षेत्र में दिखने लगा है. अब यत्र-तत्र शराबियों का जमघट लगता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है. शराबबंदी के बाद वैसे लोग जो अत्यधिक शराब के आदत के शिकार थे. उनके अस्वस्थ हो जाने की स्थिति से निबटने व नशा मुक्ति के लिए सदर अस्पताल में नया नशामुक्ति केंद्र वार्ड बनाया गया है. इस केंद्र पर नशे के मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. इलाज से शराब के आदि लोगों की हालत में सुधार होने लगा है.
नशा मुक्ति केंद्र पर अभी तक हर्रख निवासी भोला पासवान के पुत्र जुटल पासवान, मियांचक तरबन्ना निवासी चमरू साह के पुत्र बबलू साह, परना नीमाचांदपुरा निवासी विशो सदा के पुत्र अर्जुन सदा सहित नशे के मरीजों का इलाज 2 अप्रैल से शुरू हो गया है.
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नशे के मरीजों की हालत में काफी सुधार होने लगी है. अस्पताल अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि अत्यधिक नशा सेवन करने वाले लोग जिन्हें शराब मिलना बंद हो गया है उससे उनके स्वास्थ्य पर तात्कालिक असर दिखायी पड़ता है. इलाज की समुचित व्यवस्था के कारण ऐसे मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है. इस नशामुक्ति केंद्र में टेलिविजन भी लगाया गया है. जिसमें उन्हें आध्यात्मिक व नैतिक ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है ताकि उनके मानसिक स्थितियों में सुधार हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement