28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां

बखरी स्थित संत पॉल मॉडल स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित बेगूसराय(नगर) : व्यक्ति के व्यक्तित्व का निखार शिक्षा से ही संभव है. शिक्षित समाज से ही देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ सकता है. उक्त बातें नगर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान संत पॉल मॉडल स्कूल के पांचवें वार्षिकोत्सव के मौके पर एसडीओ विनोद […]

बखरी स्थित संत पॉल मॉडल स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

बेगूसराय(नगर) : व्यक्ति के व्यक्तित्व का निखार शिक्षा से ही संभव है. शिक्षित समाज से ही देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ सकता है. उक्त बातें नगर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान संत पॉल मॉडल स्कूल के पांचवें वार्षिकोत्सव के मौके पर एसडीओ विनोद कुमार सिंह ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है.
जरूरत है इन बच्चों को सही दिशा प्रदान करने की. एसडीओ ने मद्य निषेध पर बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि जिनके अभिभावक अथवा घर के कोई सदस्य नशा पान करते हों तो उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाये. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारद्वाज गुरुकूल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके में यह विद्यालय अंगरेजी में बेहतर शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
मौके पर बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा का दीप घर-घर जला कर ही सभ्य व विकसित समाज की परिकल्पना संभव है. वहीं रंगकर्मी अनिल पतंग ने विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि अनुशासन को कायम रखते हुए यह विद्यालय प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. जो अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा श्रोत है.
इस मौके पर समारोह को एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार, शिवशंकर आजाद, सेवानिवृत प्राचार्य गौरीशंकर केसरी, शिवशंकर सिंह, रामबहादूर पासवान, दिवाकर ठाकुर, सुखदेव ठाकुर ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक बालेश्वर प्रसाद ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर संध्या एवं सौम्या के जट-जटिन की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें