बेगूसराय (कोर्ट) : न्यायिक दंडाधिकारी सह किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश विनीत कुमार सिंह का तबादला दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय किया गया. श्री सिंह बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में ही प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी के रूप में ट्रेनिंग ली और अपनी पहली नियुक्ति न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में ही किया. बाद में किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश के पर अतिरिक्त कार्यभार दिया गया.
श्री सिंह मृदुभाषी, प्रतिभावान, हंसमुख स्वाभाव के व्यक्ति थे. बहुत ही कम समय में ये वकीलों के बीच काफी लोकप्रिय हो गये थे. आज श्री सिंह के इजलास में ही विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस विदाई सह सम्मान समारोह में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा, सब जज प्रथम अखिलेश कुमार सिंह,
एसडीजेएम नितीन कौशिक, मुंसिफ दोयम संतोष कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी राहुल किशोर, राकेश कुमार, पंकज पांडेय, पुष्पेंद्र पांडेय, अमित आनंद सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस विदाई सम्मान समारोह का आयोजन इजलास पेशकार कन्हैया प्रसाद सिन्हा ने किया.