बेगूसराय(नगर) : राज्य सरकार का सात निश्चय आम जनता के लिए छलावा से ज्यादा कुछ नहीं है. सरकार पांच वर्षों में सात निश्चयों को लागू करने की बात करती है जो अपने आप में हास्यास्पद है. उक्त बातें जिला भाजपा के निवर्त्तमान अध्यक्ष संजय सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर कहीं. श्री सिंह ने कहा कि जिस राज्य में जरूरतमंद जनता को अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ न मिल कर धनाढ्य लोगों की शोभा बढ़ा रहा हो,
आज तक परचा मिले भूमिहीनों को जमीन न मिली हो, इंदिरा आवास के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हों वहां पर घर-घर में बिजली की बात करना गरीब लोगों के साथ मजाक नहीं तो और क्या है. उन्होंने कहा कि आज भी कई ऐसे गांव हैं जो मुख्य सड़क से जुड़ नहीं पायी.अगर प्रधानमंत्री सड़क योजना से जुड़ने की चेष्टा भी की गयी तो वह भी राज्य सरकार की निष्क्रियता की वजह से आधी-अधूरी है.
श्री सिंह ने कहा कि सरकार 12 वीं के बाद चार लाख लोन देने का निश्चय करती है और यह भूल जाती है आज भी 25 से 30 प्रतिशत विद्यार्थी मैट्रिक व इंटर पास करने के बाद कॉलेजों में सीटों के अभाव में अपना नामांकन नहीं करवा पाते हैं. उनका भविष्य चौपट हो जाता है. श्री सिंह ने कहा कि जब तक नींव मजबूत नहीं होगी तब तक उस पर इमारत खड़ी नहीं हो सकती है.