लोगों ने जाम की सड़क
Advertisement
हादसा . करेंट लगने से युवक की हुई मौत
लोगों ने जाम की सड़क शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर बिजली करेंट लगने से एक युवक की मौत के बाद जम कर हंगामा मचा. नतीजा हुआ कि घंटों इस घटना के विरोध में लोगों ने बेगूसराय-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. इससे लोगों को हलकान होना पड़ा. अस्पताल प्रबंधन के […]
शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर बिजली करेंट लगने से एक युवक की मौत के बाद जम कर हंगामा मचा. नतीजा हुआ कि घंटों इस घटना के विरोध में लोगों ने बेगूसराय-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. इससे लोगों को हलकान होना पड़ा.
अस्पताल प्रबंधन के विरोध में फूटा लोगों का आक्रोश
पीएचसी में चिकित्सकों व कर्मियों को तैनात करने की मांग
चेरियाबरियारपुर : चेरियाबरियारपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह उर्फ मामू के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ छोटू की मौत अपनी ही दुकान में बिजली के करेंट लगने से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक मैकेनिक का काम करता था. इसी दौरान वह अपनी दुकान में ग्रिल बना रहा था. बिजली नहीं रहने को लेकर वह जेनेरेटर चालू कर काम करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि जैसे ही उक्त युवक जेनेरेटर चलाया कि इसी बीच बिजली भी आ गयी.
तार नंगा होने के चलते युवक को करेंट लग गया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में लोगों ने घायल युवक को उठा कर पीएचसी लाया. जहां कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. सूचना देने के बाद भी एक घंटे बाद चिकित्सक पीएचसी पहुंचे. जहां नब्ज टटोलने के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया,
जिसके बाद ग्रामीण एवं परिजन उसे उठा कर घर लाया. इधर इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. शव को देखने के क्रम में एक व्यक्ति को मृतक के जिंदा होने का एहसास हुआ. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. इसी दौरान मृत युवक ने आंख भी खोल दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बगल के निजी चिकित्सक को दिखाया. निजी चिकित्सक ने तत्क्षण उक्त युवक को बेगूसराय ले जाने की सलाह दी.
परिजनों के द्वारा जब उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. लोगों ने कहा कि अगर घटना के तुरंत बाद पीएचसी में चिकित्सक मौजूद होते, तो मरीज की जान नहीं जा पाती. इस घटना को लेकर पीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों के विरोध में स्थानीय लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.
इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर बीडीओ संजय कुमार दास, इंसपेक्टर अमरनाथ झा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हुए थे. समाचार प्रेषण तक शव के साथ आक्रोशित लोग सड़क को जाम किये हुए थे.
ज्ञात हो कि पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही के चलते इससे पूर्व भी सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की एक साथ मौत हो गयी थी और अपराधियों के द्वारा पिटाई के बाद मो जुबेर की मौत हो गयी थी.
इनलोगों को भी घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था लेकिन वहां कर्मियों के मौजूद नहीं रहने से इनलोगों ने भी दम तोड़ दिया था. इस मौके पर मुखिया विपिन कुमार सिंह, लोजपा नेता निरंजन सिंह, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विमला देवी, नीलेश कुमार, रमेश कुमार, मनोहर कुमार समेत अन्य लोगों ने जिला पदाधिकारी से अविलंब पीएचसी की व्यवस्था में सुधार करने व काम करनेवाले चिकित्सकों व कर्मियों को तैनात करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement