बेगूसराय : बिहार के पूर्व मंत्री हरिहर महतो का आज देर शाम बेगूसराय जिला के पोखरिया मोहल्ला स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक 90 वर्षीय हरिहर महतो काफी दिनों से पक्षाघात से पीडित थे. उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं.
महतो कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री बिन्देश्वरी दुबे के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महतो के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह लोकप्रिय, जुझारु और न्यायप्रिय थे. महतो जीवन के अंतिम समय तक समाज सेवा में समर्पित रहे. मुख्यमंत्री ने उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की.