30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा . जिले के शाम्हो प्रखंड में भीषण अग्निकांड सौ से अधिक घर जल कर राख

लोगों में मचा कोहराम बेगूसराय (नगर) : जिले के शाम्हो प्रखंड की सलहा सैदपुर बरारी दो पंचायत की बिंदटोली में सोमवार को दिन के दो बजे के लगभग भीषण अग्निकांड की घटना घटी. इसमें सौ से अधिक घर जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि एक घर से निकली अचानक चिनगारी ने देखते- […]

लोगों में मचा कोहराम

बेगूसराय (नगर) : जिले के शाम्हो प्रखंड की सलहा सैदपुर बरारी दो पंचायत की बिंदटोली में सोमवार को दिन के दो बजे के लगभग भीषण अग्निकांड की घटना घटी. इसमें सौ से अधिक घर जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि एक घर से निकली अचानक चिनगारी ने देखते- ही- देखते आग का विकराल रूप धारण कर लिया. हवा चलने से आग और बेकाबू हो गया. नतीजा हुआ कि आग पर काबू पाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बताया जाता है कि घटनास्थल बिंदटोली किसान व मजदूर का इलाका है. जहां अधिसंख्य लोग खेतों में काम करने घर से निकले थे. जैसे ही आग लगने की सूचना लोगों को मिली कि लोग खेतों से अपने घर की ओर दौड़ पड़े. अपनी नजरों के सामने अपने आशियाने को जलते देख लोग चीत्कार मारने लगे. बताया जाता है कि आग की लपट इतनी तेज थी कि लोगों का कुछ भी नहीं चल पाया. ज्ञात हो कि शाम्हो प्रखंड जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर है.

इस प्रखंड में न तो कोई दमकल की समुचित व्यवस्था है और न ही कोई प्रशासनिक व्यवस्था. इस प्रखंड में अपना हाथ जगरनाथ वाली ही कहावत ही चरितार्थ होती है. बताया जाता है कि घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने पंपसेट व अन्य जगहों से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया. इस घटना में रामजी बिंद, विमल बिंद, संजय विंद, राजेश विंद, त्रिवेणी बिंद, टोरल विंद, शंकर विंद, रमासकांत बिंद, मंटू बिंद, रामसेवक यादव समेत अन्य लोगों का सारा सामान जल कर राख हो गया.

मंटू बिंद का लगभग 50 हजार रुपया घर में रखा हुआ अग्नि की भेंट चढ़ गया. इस अग्निकांड की घटना में रामसेवक बिंद समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. वहीं कई बकरियां भी झुलस कर मर गयीं. स्थानीय मुखिया अनंत कुमार सिंह उर्फ कारेलाल ने इस घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से राहत सामग्री व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें