साहेबपुरकमाल : गंगा किनारे दियारा क्षेत्र में हथियार का भय दिखा कर राहगीरों के साथ लूटपाट और ट्रैक्टरचालकों से रंगदारी वसूल रहे दो अपराधियों को पुलिस ने एक पिस्तौल और पांच कारतूस के साथ दबोच लिया. आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 35/16 दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.
बुधवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बलिया डीएसपी अजीत कुमार ने थानाध्यक्ष रंजीत रंजन के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि क्षेत्र में अपराध पर काबू पाने के लिए क्षेत्र के सभी कुख्यात को जेल भेजने के साथ-साथ आधा दर्जन अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि पूर्व में सूचना मिली थी कि रघुनाथपुर बरारी के सुदूर क्षेत्र में हथियार के साथ अपराधी घूमते रहता है. घर आने- जानेवाले राहगीरों के साथ लूटपाट करने के साथ-साथ रास्ते से गुजरनेवाले ट्रैक्टर के चालकों को धमकाने और रंगदारी वसूली करता है. इससे क्षेत्र में भय व्याप्त है.
इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रंजीत रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया है. इसमें पुअनि नरेंद्र मिश्र, रामशरण पंडित तथा टाइगर मोबाइल सिपाही प्रेम कुमार एवं होमगार्ड का जवान शामिल किया गया. छापामारी दल ने नाटकीय अंदाज में रघुनाथपुर निवासी अशोक यादव का पुत्र विक्रम कुमार यादव तथा खगड़िया चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी रामचंद्र प्रसाद यादव का पुत्र ललित कुमार को देशी पिस्तौल और पांच गोली के साथ दबोच लिया गया.