मटिहानी/खोदाबंदपुर/बखरी : पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में नामांकन का प्रथम दिन 13 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. इसमें मुखिया पद के लिए छह, सरपंच पद के लिए एक, वार्ड सदस्य के लिए चार, पंच के लिए एक अभ्यर्थी शामिल है. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमसागर […]
मटिहानी/खोदाबंदपुर/बखरी : पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में नामांकन का प्रथम दिन 13 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. इसमें मुखिया पद के लिए छह, सरपंच पद के लिए एक, वार्ड सदस्य के लिए चार, पंच के लिए एक अभ्यर्थी शामिल है. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने दी है.
वहीं खोदाबंदपुर प्रखंड में प्रादेशिक निर्वाचन के लिए विभिन्न पदों के लिए 206 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमोद रंजन ने बताया कि मुखिया पद के लिए 20, सरपंच के 17, पंसस के 24, वार्ड के 72 व पंच के 73 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
बखरी संवाददाता के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के अंतिम दिन कुल 183 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिए 29, सरपंच पद के लिए 2, पंसस के लिए 14, वार्ड सदस्य के लिए 73, पंच के लिए 65 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. जबकि जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 12 से सुरेश प्रसाद यादव, मो नूर हसन, कृष्णदेव पासवान, क्षेत्र संख्या 13 से अशोक महतो व अमरजीत सिंह ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
अंतिम दिन नामांकन को लेकर बखरी में पूरे दिन हलचल मची रही. अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर नामांकन का परचा दाखिल किया.