19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी कांग्रेस

पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुरू किया गया अभिया बेगूसराय (नगर) : पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जोरदार कवायद में जुट गयी है. इसके लिए राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक कैसर अहमद के नेतृत्व में इसकी तैयारी में जुट गयी है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए […]

पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुरू किया गया अभिया

बेगूसराय (नगर) : पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की जोरदार कवायद में जुट गयी है. इसके लिए राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक कैसर अहमद के नेतृत्व में इसकी तैयारी में जुट गयी है.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक कैसर अहमद ने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव में जिले में बेहतर प्रदर्शन करेगी. इसके लिए पंचायत स्तर पर कांग्रेस को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इसमें जिला कांग्रेस कमेटी के एक-एक कार्यकर्ता मुश्तैदी के साथ लगे हुए हैं.
जिला समन्वयक ने कहा कि पंचायत चुनावी में अपने प्रत्याशी को चिह्नित कर उनकी जीत सुनिश्चित करने और अधिक- से- अधिक सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने कहा कि पंचायत चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन कर कांग्रेस को एक बार फिर जिले में मजबूत करेंगे. वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने पंचायत को बेहतर बनाने के लिए संकल्प के साथ काम करना शुरू कर दिया है.
उसी के तहत हम कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी मुश्तैदी के साथ इस अभियान के सफल बनायेंगे.इस मौके पर कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में एकजुट होकर प्रखंड अध्यक्षों के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. वहीं कांग्रेस नेता रामानंदन सिंह व रामप्रकाश सिंह ने कहा कि पार्टी के आलाकमान के सपने को हम लोग बेगूसराय में शत-प्रतिशत साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, कांग्रेस नेता महेश सिंह, लखन पासवान, कमर अंसारी, बबलू कुमार समेत अन्य कांग्रेस के नेता उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने व पंचायतों में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया. इस बैठक में भी पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक कैसर अहमद, श्रीकांत राय, ओम प्रकाश सिंह, कुमार टुल्लू समेत अन्य कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें