35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट: सत्ता पक्ष ने सराहा, विपक्ष ने कॉरपोरेट को लाभ पहुंचाने वाला कहा

बेगूसराय(नगर) : केंद्र सरकार के द्वारा गुरुवार को लोकसभा में रेल बजट प्रस्तुत किया गया. इस रेल बजट की सत्ता पक्ष ने जहां सराहना की वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसकी जम कर आलोचना की. विपक्षी पार्टियों ने इस बजट को कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाला बजट बताया. रेल बजट में किस मार्ग से कौन […]

बेगूसराय(नगर) : केंद्र सरकार के द्वारा गुरुवार को लोकसभा में रेल बजट प्रस्तुत किया गया. इस रेल बजट की सत्ता पक्ष ने जहां सराहना की वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसकी जम कर आलोचना की. विपक्षी पार्टियों ने इस बजट को कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाला बजट बताया.

रेल बजट में किस मार्ग से कौन सी ट्रेन चलेगी. इसका विवरण नहीं दिया गया. इस रेल बजट में बिहार के लोगों की घोर उपेक्षा की गयी है. केंद्र की सरकार घोर गरीब विरोधी सरकार है.
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, भाकपा नेता सह पूर्व सांसद
बेगूसराय स्टेशन होकर मेन लाइन से हावड़ा-पुरी,पुणे, सिकंदराबाद, सूरत, मुंबई के लिए नयी ट्रेन की जबरदस्त मांग थी. जो अब तक पूरी नहीं की गयी है. केंद्र सरकार लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
अजित कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष,बेगूसराय
लोकल यात्रियों के लिए विभिन्न डीएमयू, इएमयू ट्रेन की घोषणा नहीं की गयी है. खसकर बरौनी-सहरसा, मानसी-दरभंगा, मानसी-पटना इएमयू की जोरदार मांग थी लेकिन केंद्र सरकार ने लोगों ने निराश किया है.
एहतेशामुल हक अंसारी,बीड़ी मजदूर नेता
मुगेर पुल बनने के बाद बेगूसराय स्टेशन पर दबाव पड़ेगा. इस होकर कौन सी ट्रेन चलेगी. इसकी घोषणा नहीं हुई है.
संजय सिंह,कांग्रेसी नेता बरौनी, बेगूसराय
केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तुत की गयी रेल बजट घोर गरीब विरोधी है. यह कॉरपोरेट घरानों को मदद पहुंचाने वाला है. इस तरह के बजट से लोगों को घोर निराशा हुई है.
डॉ उर्मिला ठाकुर,राजद नेत्री बेगूसराय
रेल बजट में बिहार की घोर उपेक्षा की गयी है. न तो कोई नयी ट्रेन दी गयी है और न ही कोई परियोजना स्वीकृत किया गया है. इससे बिहारी घोर उपेक्षा का शिकार महसूस कर रहे हैं.
अमिता भूषण,नगर विधायक बेगूसराय
केंद्र सरकार ने रेल क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाया है,जो सराहनीय है. अब सफर सुपर फास्ट ट्रेन चलेगी. वहीं विभिन्न ट्रेनों में दीनदयाल अनारक्षित बोगी जोड़ी जायेगी. जिससे रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.
अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब,सांसद
बेगूसराय
अब विभिन्न स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाया जाना एवं आमजनों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस जो कि पूर्ण रूप से अनारक्षित रूप से चलेगी.सरकार का यह बेहतर प्रयास है. इससे लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है.
आशुतोष पोद्यार हीरा,भाजपा नेता बेगूसराय
समय से गाड़ी चलाने का लक्ष्य रखा गया है. यह बेहतर कदम है. ट्रेनों की औसत स्पीड 80 प्रति घंटा करने की योजना स्वागत योग्य है. रेल बजट पूरी तरह से संतुलित व सराहनीय है.
नवीन कुमार,भाजपा नेता बेगूसराय
कई ट्रेनों की मांग की जा रही थी. बेगूसराय के लोग काफी उम्मीद इस रेल बजट से पाले हुए थे. सरकार को इस दिशा में सार्थक पहल करना चाहिए.
राजीव कुमार,
दैनिक रेल यात्री संघ,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें