मध्य विद्यालय चकहमीद के मैदान पर फूटबॉल मैच का हुआ आयोजन
Advertisement
बखरी ने चकहमीद टीम को 1-0 से हराया
मध्य विद्यालय चकहमीद के मैदान पर फूटबॉल मैच का हुआ आयोजन बखरी : पुलिस सप्ताह के मौके पर बखरी थाना द्वारा आयोजित फूटबॉल मैच में बखरी ने चकहमीद को एक-शून्य से हराया. बुधवार को मध्य विद्यालय चकहमीद के मैदान में आयोजित फूटबॉल मैच में दोनों टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. […]
बखरी : पुलिस सप्ताह के मौके पर बखरी थाना द्वारा आयोजित फूटबॉल मैच में बखरी ने चकहमीद को एक-शून्य से हराया. बुधवार को मध्य विद्यालय चकहमीद के मैदान में आयोजित फूटबॉल मैच में दोनों टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. निर्धारित समय खत्म होने तक दोनों ही टीमें एक गोल भी नहीं दाग सकी. लिहाजा दोनों टीमों को पांच-पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. चकहमीद खिलाड़ी से हुई चूक ने बखरी टीम को पेनालटी का मौका दे डाला.
बखरी ने पेनालटी का फायदा उठाया. सामाजिक संस्था नवचेतना मंच के खेल को जीवंत करने में लिये जा रहे प्रयास की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि संस्था के प्रयास से बखरी की खेल प्रतिभा को उभारने का मौका मिल रहा है. रेफरी की भूमिका एसआइ अरुण सिंह, अश्दुल इस्लाम व बीडी मुखिया थे. विजेता व उप विजेता टीम को थानाध्यक्ष व चकहमीद पंचायत के मुखिया अब्दुल हलीम ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया. मौके पर विष्णुदेव मालाकार, तुफैल अहमद खां, बबलू ठाकुर, राजीव कुन्नू, जवाहर राम, बृजमोहन त्यागी आदि उपस्थित थे. बखरी में पहली बार 27 फरवरी को महिला फूटबॉल का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement