23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी रहेगी लड़ाई : उमेश

बेगूसराय (नगर) : दोहन-शोषण एवं दहशत से गुणात्मक शिक्षा की परिकल्पना कभी पूरी नहीं हो सकती है. इसके लिए विचार में परिवर्तन लाने की जरूरत है. उक्त बातें प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने […]

बेगूसराय (नगर) : दोहन-शोषण एवं दहशत से गुणात्मक शिक्षा की परिकल्पना कभी पूरी नहीं हो सकती है. इसके लिए विचार में परिवर्तन लाने की जरूरत है. उक्त बातें प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षक हित में हमारी लड़ाई कोई नयी नहीं वर्षों से हम शिक्षकों के हक के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.

धरना के माध्यम से श्री सिंह ने प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को प्रभार से मुक्त करने की मांग की. श्री सिंह ने मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति सहित बकाया प्रचरण, कालबद्ध प्रोन्नति शिक्षकों को 15 मार्च, 2016 तक पूरा करने की मांग की

धरने को संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, शैलेंद्र कुमार, रामविलास सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, फुलेना सिंह समेत अन्य शिक्षक नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. धरना के माध्यम से कई प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें विजय कुमार को प्रभार से अविलंब मुक्त करने, 22 से 24 फरवरी तक जिला पदाधिकारी के समक्ष समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर भूख हड़ताल करने, 27 फरवरी को कार्यालय अवधि के बाद सभी प्रखंडों के मुख्यालय में विजय कुमार का पुतला दहन करने का निर्णय शामिल है.

इसके बाद संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह के द्वारा 8 से 10 मार्च तक जिला पदाधिकारी के समक्ष समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर 72 घंटे का बिना अन्न व जल के उपवास किया जायेगा. इस धरने में जिले भर के बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया, जिससे घंटों शिक्षकों के बीच हलचल बनी रही. महिला शिक्षिकाओं ने भी इस महाधरना में अपनी भागीदारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें