टीबी व एचआइवी मरीजों की जांच की गयी
Advertisement
शिविर से दर्जनों मरीज हुए लाभान्वित
टीबी व एचआइवी मरीजों की जांच की गयी बखरी : क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नव चेतना द्वारा नगर के वार्ड 15 स्थित प्रेस क्लब में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एमपी चौधरी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर प्रभारी श्री […]
बखरी : क्षेत्र की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नव चेतना द्वारा नगर के वार्ड 15 स्थित प्रेस क्लब में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एमपी चौधरी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर प्रभारी श्री चौधरी ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा एक बड़ा धर्म है.उन्होंने ऐसे शिविर के आयोजन में आगे भी पीएचसी के सहयोग का भरोसा दिलाया.
वहीं नगर पार्षद सिधेश आर्य, समाजसेवी भूषण इंडिया ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही असली समाजसेवा है. इसमें नवचेतना मंच अग्रणी भूमिका निभा रही है. शिविर में डॉ सुमन, डॉ विशाल, डॉ कलाम, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार ने सैकड़ों रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी. साथ ही एसटीएस रंधीर कुमार द्वारा टीबी व एचआइवी मरीजों की जांच की गयी. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, संस्था के अध्यक्ष शरतचंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष कुन्नू झा, सचिव राजेश राज, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement