बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम चुनाव को लेकर नाम वापसी के बाद विभिन्न वार्डों के अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया है. चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में मतदाताओं के बीच कूच कर गये हैं. अब प्रत्याशियों के द्वारा जोरदार आजमाइश जनता की अदालत में करना होगा.
शनिवार को समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बेगूसराय नगर निगम के कुल 45 वार्डों के अभ्यर्थियों को चुनाव आचारसंहिता का पाठ जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी, एसपी मनोज कुमार, उपविकास आयुक्त कंचन कपूर समेत अन्य पदाधिकारियों ने पढ़ाया. जिला पदाधिकारी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के महत्वपूर्ण प्रावधानों से सभी को अवगत कराया गया.जिला पदाधिकारी ने इस मौके पर आचारसंहिता के कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया.
उनके द्वारा बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा व्यय पंजी सही रूप से भरा जाये तथा आमसभा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, जुलूस, प्रचार वाहन के प्रयोग के पूर्व सक्षम पदाधिकारी से अनुमति अवश्य प्राप्त कर लें. यह भी बताया गया कि नगर निगम बेगूसराय आम निर्वाचन के लिए सभा, जुलूस, ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय को प्राधिकृत किया गया है.
जिला पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी स्थिति में अभ्यर्थियों के द्वारा विधि व्यवस्था भंग करने, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जायेगी. बैठक में यह भी अभ्यर्थियों को बताया गया कि नगर निगम आम निर्वाचन के लिए धारा 144 सीआरपीसी लागू है. बैठक में एसपी मनोज कुमार के द्वारा अभ्यर्थियों को विधि व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में विस्तारपूर्वक बताते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.