बछवाड़ा : तेघड़ा एसडीओ के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ तेघड़ा के आह्वान पर प्रखंड व अंचल कर्मियों ने कलमबंद हड़ताल कर विरोध जताया. मौके पर राजस्व कर्मचारी रजनीश, दीपक कुमार, प्रेम प्रसून, अवधेश कुमार, देवेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
कर्मचारियों ने कहा कि जब तक दोषी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जायेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय के हर विभाग में काम-काज ठप रहा. काम-काज ठप रहने की स्थिति में ग्रामीणों में जमकर नारेबाजी की. भगवान दियारे निवासी बोढ़न राय, चमथा की पविया देवी, उर्मिला देवी, नारेपुर के कुशेश्वर राय, अजित कुमार, ललन कुमार, चांदनी कुमार ने बताया कि जाति-आवासीय प्रमाण बनाने आयी थी. लेकिन हड़ताल के कारण नहीं बना, जिसके कारण बैरंग लौटना पड़ रहा है.