लापता ईशु के परिजनों ने समाहरणालय पर शुरू किया आमरण अनशन तसवीर-15- आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित परिवार के सदस्यतसवीर-16-लापता ईशुएक मार्च 2014 से लापता है ईशु, पुलिस को अब तक लापता बच्चे का नहीं मिला सुरागबेगूसराय (नगर). समाहरणालय पर नीलोत्पल रंजन उर्फ ईशु के पिता राजीव कुमार एवं माता ममता कुमारी के अलावे अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि एक मार्च 2014 से ईशु लापता है, जिसका अब तक पुलिस के द्वारा किसी प्रकार का सुराग नहीं निकाला जा सका है. इससे पीड़ित परिवार में मायूसी का वातावरण बना हुआ है. ज्ञात हो कि ईशु अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. जो लोहियानगर से गायब हो गया था. इस मौके पर पीड़ित परिवार एवं अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि हम आमरण अनशन के माध्यम से जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि ईशु की बरामदगी की दिशा में सकारात्मक पहल की जाये. पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश का इजहार करते हुए कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा सक्षम प्रयास नहीं करना प्रशासनिक लापरवाही को दरसाता है. पीड़ित परिवार ने इस आंदोलन के माध्यम से बिहार सरकार से भी न्याय की गुहार लगायी. ज्ञात हो कि अपहरण के बाद ईशु की सकुशल बरामदगी के लिए काफी दिनों तक शहर में धरना प्रदर्शन व अन्य आंदोलन चलाये गये थे. उस समय भी पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया था कि अनुसंधान कर इस मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई कर लापता ईशु की सकुशल बरामदगी करेंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल चौधरी, लोजपा नेता प्रेम पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता अकिलदेव सिंह, ब्रजेश कुमार प्रिंस, सुधीर प्रसाद सिन्हा, डॉ जितेंद्र राय, प्रभात भारती, पंकज कुमार सिंह, रंजीत पंडित, नवीन कुमार नवीन, वीणा देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लापता ईशु के परिजनों ने समाहरणालय पर शुरू किया आमरण अनशन
लापता ईशु के परिजनों ने समाहरणालय पर शुरू किया आमरण अनशन तसवीर-15- आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित परिवार के सदस्यतसवीर-16-लापता ईशुएक मार्च 2014 से लापता है ईशु, पुलिस को अब तक लापता बच्चे का नहीं मिला सुरागबेगूसराय (नगर). समाहरणालय पर नीलोत्पल रंजन उर्फ ईशु के पिता राजीव कुमार एवं माता ममता कुमारी के अलावे अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement