हाइटेंशन तार में लगा शॉर्ट, मची अफरा-तफरी, घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क (पेज वन) तसवीर-12-सड़क जाम का नजाराबखरी. शुक्रवार को नगर के सर्वाधिक व्यस्तम पुरानी सेंट्रल बैंक चौक के समीप ओवरलोडिंग ट्रक के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से जोरदार शॉट लगा. इससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दौरान ट्रक पर लदे कबाड़खाने के बोरे में आग लग गयी. आनन-फानन में ट्रकचालक ने आग लगे बोरे को बीच सड़क पर ही फेंक कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. नतीजा हुआ कि सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. नतीजा हुआ कि मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग कह लापरवाही के कारण हमेशा शॉर्ट सर्किट में आग लगती रहती है. एक माह के भीतर दर्जनों बार घटना घटित हो चुकी है. किंतु विभाग के द्वारा बिजली के खंभे को ऊंचा नहीं किया जा रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा नो इंट्री तथा ओवरलोडिंग का सख्ती से पालन नहीं किये जाने का आरोप लगाया. लगभग एक घंटे तक चले इस जाम के पश्चात मौके पर पहुंचे बीडीओ राजेश कुमार राजन, इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.
हाइटेंशन तार में लगा शॉर्ट, मची अफरा-तफरी, घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क (पेज वन)
हाइटेंशन तार में लगा शॉर्ट, मची अफरा-तफरी, घटना के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क (पेज वन) तसवीर-12-सड़क जाम का नजाराबखरी. शुक्रवार को नगर के सर्वाधिक व्यस्तम पुरानी सेंट्रल बैंक चौक के समीप ओवरलोडिंग ट्रक के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से जोरदार शॉट लगा. इससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement