साहेबपुरकमाल व पोखड़िया की टीम विजयी तसवीरतसवीर 4- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते बीडीओ रविशंकर कुमार बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व आनंद नारायण शर्मा, स्व विमलचंद्र कुमार की स्मृति में चल रहे जिला लीग में पुल-सी का तीसरा मैच मटिहानी बनाम साहेबपुरमाल के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, मो शकील, रंजीत पासवान व राजीव रंजन कक्कू मौजूद थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए साहेबपुरकमाल की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों के मैच में 82 रन पर ही पूरी टीम सिमट गयी. जबकि जवाब में खेलने उतरी मटिहानी की टीम 51 रन पर ऑल आउट गयी. साहेबपुरकमाल टीम के अमरजीत ने शानदार छह विकेट चटकाये. अमरजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिव संजय सिंह द्वारा प्रदान किया गया. वहीं दूसरे मैच बरौनी रिफाइनरी के मैदान में पोखड़िया ने मंझौल को चार विकेट से हराया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुकर को दिया गया. मौके पर मनोज, दीपक, रवि कुमार, इफ्तर रहमाल, सुजीत आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
साहेबपुरकमाल व पोखड़िया की टीम विजयी
साहेबपुरकमाल व पोखड़िया की टीम विजयी तसवीरतसवीर 4- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते बीडीओ रविशंकर कुमार बेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व आनंद नारायण शर्मा, स्व विमलचंद्र कुमार की स्मृति में चल रहे जिला लीग में पुल-सी का तीसरा मैच मटिहानी बनाम साहेबपुरमाल के बीच खेला गया. मैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement