मां के दरबार में हाजिरी लगा लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना पिकनिक स्पॉट जयमंगलागढ़ में दिखा गजब का उत्साह, अहले सुबह से देर शाम तक लोगों का पहुंचना रहा जारी,मंझौल. अनुमंडल क्षेत्र में नव वर्ष का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ऐतिहासिक धरोहर जयमंगलागढ़ में पिकनिक मनाने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हलांकि नये साल के प्रथम दिन भगवान भास्कर के दर्शन काफी लेट से लोगों को हुए. भीषण शीतलहर व ठंड के बीच भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गयी. पिकनिक स्पॉट जयमंगलागढ़ जानेवाली सड़क में महुआ मोड़ के समीप मार्शल एवं बाइक की टक्कर घने कोहरे के कारण हो गयी लेकिन मंझौल ओपी प्रभारी उमेश प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस मंगा कर गंभीर रूप से जख्मी दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया. क्षेत्र के लोग सुबह पांच बजे से ही माता जयमंगला के दर्शन करने के लिए घरों से निकलने लगे. मंदिर परिसर में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु सर्वप्रथम माता के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर देश-दुनिया में अमन-शांति के साथ भाईचारे की कामना की. : नव वर्ष के मौके पर मनोरंजन की व्यवस्थापिकनिक मनाने आये पर्यटकों के लिए मंदिर समिति के द्वारा मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी थी. समाजसेवी निरंजन सिंह ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए मधुर संगीत के साथ-साथ मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि मंदिर समिति के सदस्यगण जगह-जगह तैनात दिखे ताकि श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की परेशानी न हो. समिति सदस्य पुतुल शर्मा, कन्हैया कुमार उर्फ विधायक सहित दर्जनों लोग मंदिर परिसर में मुश्तैद दिखे. दिन के एक बजे तक लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गयी कि चारों तरफ जाम ही जाम दिखाई पड़ा. पुलिस बैरिकेडिंग की व्यवस्थामंझौल से जयमंगलागढ़ तक जानेवाली सड़क में जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गयी थी ताकि पिकनिक स्पॉट तक पहुंचनेवाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. अनुमंडलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह, एसएचओ सह इंसपेक्टर अनिल पासवान, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ अनिल कुमार पंजियार सहित दर्जनों पदाधिकारी पूरी तरह से मुश्तैद दिखे. नौका बिहार का भी लोगों ने उठाया लुत्फमंदिर परिसर में पहुंचनेवाले श्रद्धालु माता जयमंगला के दर्शन के उपरांत अपनी-अपनी पसंद के अनुसार जश्न में डूबते रहे. कोई संगीत तो कोई नौका बिहार तो कोई मां की पूजा- अर्चना में लीन रहे. अलग-अलग अंदाज में लोगों ने नववर्ष का लुत्फ उठाया.
BREAKING NEWS
मां के दरबार में हाजिरी लगा लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना
मां के दरबार में हाजिरी लगा लोगों ने की सुख-समृद्धि की कामना पिकनिक स्पॉट जयमंगलागढ़ में दिखा गजब का उत्साह, अहले सुबह से देर शाम तक लोगों का पहुंचना रहा जारी,मंझौल. अनुमंडल क्षेत्र में नव वर्ष का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ऐतिहासिक धरोहर जयमंगलागढ़ में पिकनिक मनाने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement