साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के सनहा परोड़ा गांव में सिटी फैशन, बेगूसराय द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. भागवतकथा प्रेमियों के सैलाब के सामने यज्ञ पंडाल भी छोटा पड़ रहा है. कथावाचिका चित्रलेखा की मधुर वाणी से कन्हैया की बाल झांकी और ब्रजवासियों की रक्षा की झांकी के दर्शन से भागवत प्रेमी आनंद विभोर हुए हैं.
कथा वाचन के दौरान विश्व की सबसे कम आयु की कथावाचिका त्रिलेखा ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से ही जीवन सफल हो जाता है. मनुष्य को सांसारिक बंधन से भी मुक्ति मिलती है. यज्ञ के पांचवें दिन अपनी अमृतवाणी से कथावाचिका ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जब छठे वर्ष में प्रवेश किये,
तो माता यशोदा से कह कर ब्रजवासियों के साथ वन में गायों को चराया. उन्होंने कहा कि गौ सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की माता है. ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने में रामबहादुर साहू, सियाराम साहू, धर्मेंद्र शर्मा, श्यामानंद सिंह आदि भरपूर सहयोग दे रहे हैं.