मटिहानी : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मटिहानी पंचायत एक की ओर से प्रखंड मुख्यालय पर सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया. धरने को संबोधित करते हुए भाकपा अंचल परिषद आनंद प्रसाद सिंह ने कहा कि मटिहानी पंचायत एक खरीदीगांव में अधिक गरीब परिवार को खाद्य सुरक्षा कार्ड नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि खाद्य कार्ड के लाभ से वंचित लोगों को दिया जाये. परचाधारियों को दखल दिलाया जाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रेखा देवी व संचालन शाह आलम ने किया. मौके पर सहायक अंचल मंत्री रामराघवेंद्र देव, श्यामसुंदर राम, नरेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील कुमार सिंह, आमोद कुमार आदि ने संबोधित किया.