22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी पूरी

विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी पूरीप्रांत से लेकर राष्ट्रीय नेता पहुंचे बेगूसराय तसवीर-तैयारी का जायजा लेते पदाधिकारीतसवीर-19बेगूसराय(नगर). 27 से लेकर 31 दिसंबर तक बेगूसराय के जीडी कॉलेज में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए प्रांत […]

विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी पूरीप्रांत से लेकर राष्ट्रीय नेता पहुंचे बेगूसराय तसवीर-तैयारी का जायजा लेते पदाधिकारीतसवीर-19बेगूसराय(नगर). 27 से लेकर 31 दिसंबर तक बेगूसराय के जीडी कॉलेज में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए प्रांत और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का आगमन बेगूसराय हो चुका है. जीडी कॉलेज में अधिवेशन को लेकर विशाल पंडाल बनाया गया है. वहीं शहर को तोरणद्वार व पोस्टर,बैनर से पाट दिया गया है. इस मौके पर जीडी कॉलेज के प्रांगण में तैयारी का जायजा लेने के बाद संगठन के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन ने बताया कि अधिवेशन बेगूसराय में ऐतिहासिक होगा. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 2500 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस मौके पर कार्यक्रम प्रमुख चंदन कुमार एवं व्यवस्था प्रमुख अजित चौधरी ने बताया कि इस अधिवेशन का उद्घाटन पत्रकार एवं राज्यसभा सदस्य एक जे अकबर, प्रो राकेश सिंहा करेंगे. इस अधिवेशन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. इस सम्मेलन में प्रदर्शनी के माध्यम से अधिवेशन की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. छात्रों के ठहरने के लिए जीडी कॉलेज एवं छात्राओं के लिए निजी विद्यालय में व्यवस्था की गयी है. इस सम्मेलन की तैयारी में जिला प्रमुख मिलन कुमार, जिला पार्षद बलराम सिंह,ब्रजेश कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार आदि रात-दिन लगे हुए हैं. सम्मेलन स्थल पर बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें