पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक (साइड खबर) साइक्लाथोन कार्यक्रम के तहत साइकिल चला कर लोगों को दिया गया संदेश, साइकिल पर दिखाई दिया पूरा शहर,ऐतिहासिक साइक्लाथोन पर्यावरण को स्वस्थ रखने की दिशा में सकारात्मक पहल प्रदूषित हो रही पर्यावरण को बचा कर स्वस्थ रखने के लिए साइक्लाथोन का आयोजन किया गया़ इसमें एक साथ हजारों की संख्या में लोगों ने साइकिल चला कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. इस मौके पर पौधारोपण करने की लोगों से अपील की गयी, ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके़ विपिन कुमार मिश्रबेगूसराय (नगर). शुक्रवार की सुबह का दिन लंबे समय तक लोगों के लिए यादगार साबित होगा. इस अवसर को गंवाने के लिए कोई भी व्यक्ति चूक नहीं करना चाह रहे थे. इसी का नतीजा हुआ कि पूरा शहर साइकिल पर नजर आया. आयोजन था तेजी से प्रदूषित हो रही पर्यावरण को बचा कर स्वस्थ रखने के लिए साइक्लाथोन का. इस कार्यक्रम को आगाज देने के लिए तेज तर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे, कार्टूनिस्ट पवन कुमार,बेगूसराय के एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक, मेयर संजय सिंह समेत कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी पहुंथे थे.यूं तो इस साइक्लाथोन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए याइकिल यात्रा एक विचार के द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. इस साइकिल यात्रा के सदस्यों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया. इसी का नतीजा हुआ कि सर्द भरी सड़कों पर अहले सुबह एक साथ हजारों की संख्या में लोगों ने साइकिल चला कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. : गांधी स्टेडियम से हुआ साइक्लाथोन का आगाजइस साइक्लाथोन कार्यक्रम में हर लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उत्सुक थे. सुबह छह बजे से ही स्कूली छात्र-छात्रा हो या फिर सरकारी या निजी दफ्तरों में काम करनेवाले पदाधिकारी या कर्मचारी सभी लोग साइकिल लेकर गांधी स्टेडियम पहुंचने लगे थे. सुबह आठ बजे तक पूरा स्टेडियम साइकिल यात्रियों से पट गया. इसी बीच अपने अंदाज में चर्चित आइपीएस शिवदीप लांडे गांधी स्टेडियम पहुंच गये. जहां साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद जिले के एसपी, एएसपी, डीएसपी, थानाध्यक्ष समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारियों व गण्यमान्य लोगों ने भी साइकिल के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. शिवदीप लांडे के साइकिल पर सवार होते ही साइक्लाथोन का आगाजइस साइक्लाथोन में भाग लेने के लिए चर्चित आइपीएस शिवदीप लांडे गांधी स्टेडियम के प्रांगण में पहुंच कर अपनी पुलिसिया वरदी व आंखों पर काले चश्मे लगा कर साइकिल पर सवार हुए कि उपस्थित हजारों लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद श्री लांडे के साथ उपस्थित तमाम साइकिल सवार लोगों ने साइकिल की यात्रा शुरू की. यह यात्रा गांधी स्टेडियम से निकल कर मेन रोड होते हुए एनएच 31 पर पहुंच कर वहां से चल कर पनहांस स्थित भारद्वाज गुरुकुल पहुंची. पांच किलोमीटर की इस यात्रा में आइपीएस शिवदीप लांडे सहित साइकिल सवार लोगों ने पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को संदेश दिया. कई जगहों पर तो फूलों की वर्षा साइकिल यात्रियों पर की गयी. पर्यावरण को बचाने में कारगर साबित होगा साइक्लाथोन कार्बन उत्सर्जन में लगातार बढ़ोत्तरी आज न सिर्फ भारत के लिए वरन पूरे विश्व के लिए एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर रही है. इसी के तहत साइकिल यात्रा एक विचार ने 10 अगस्त, 2014 से ही लगातार हर रविवार को साइकिल से बेगूसराय के अलग-अलग गांवों की यात्रा कर बढ़ते प्रदूषण के प्रति लोगों को आगाह करने का काम कर रहा है. इन साइकिल यात्रियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजनों को जागरूक करने के साथ ही प्रदूषण फैलानेवाले वाहनों के कम- से- कम इस्तेमाल करने और अधिक- से- अधिक पौधारोपण के लिए आमजनों से अपील कर रहे हैं. इस साइकिल यात्रा का काफी प्रभाव गांव से लेकर शहर तक के लोगों में दिखाई पड़ने लगा है. जो कीमती गाड़ियों से एक कदम नहीं उतरना चाहते थे, वैसे लोगों के द्वारा भी अब जरूरत के समय ही गाड़ियों का उपयोग किया जाता है. शेष समय में साइकिल की यात्रा करते हैं. सचमुच यह आगाज आनेवाले समय में पर्यावरण को स्वस्थ और समृद्ध रखने में कारगर और लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों की हो रही सराहनापर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए समाज के लोगों को जागृत करने के काम में जुटी साइकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों की लोग जम कर सराहना कर रहे हैं. ऐसे तो इस काम से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं लेकिन इन सदस्यों में ओम प्रकाश भारद्वाज उर्फ पुट्टू, नीतेश रंजन, अमित जायसवाल, संदीप कुमार जैसे सदस्यों ने इस कार्य को एक अभियान के रूप में घर-घर साइकिल चला कर लोगों को जगाने का काम किया जा रहा है. जो सराहनीय ही नहीं काबिले तारीफ है. अगर प्रत्येक घर में इन सदस्यों की भावना को कद्र करनेवाला एक सदस्य अगर हो जाये तो नि:संदेह पर्यावरण को बढ़ते संकट से निकाला जा सकता है.
BREAKING NEWS
पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक (साइड खबर)
पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक (साइड खबर) साइक्लाथोन कार्यक्रम के तहत साइकिल चला कर लोगों को दिया गया संदेश, साइकिल पर दिखाई दिया पूरा शहर,ऐतिहासिक साइक्लाथोन पर्यावरण को स्वस्थ रखने की दिशा में सकारात्मक पहल प्रदूषित हो रही पर्यावरण को बचा कर स्वस्थ रखने के लिए साइक्लाथोन का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement