घर में घुसी जीप, एक की मौत व एक घायल तसवीर14-घर में घुसी कमांडर जीप मची अफरा-तफरीमंझौल (बेगूसराय). मंझौल अनुमंडल कार्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर रविवार की मध्यरात्रि अनियंत्रित कमांडर जीप एक घर में घुस गयी, जिससे खांजहांपुर निवासी 46 वर्षीय रामशंकर सिंह की मौत हो गयी़ हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि एसएच-55 पर ओम नर्सरी की बगल में मो जाशिद मोटरसाइकिल मिस्त्री की गुमटी को तोड़ते हुए नवनिर्मित भवन में कमांडर जीप घुस गयी. बताया जाता है कि उक्त जीप परिवहन विभाग, बिहार सरकार के कर्मियों की थी. दुर्घटनाग्रस्त जीप पर उक्त विभाग को बोर्ड एवं गाड़ी संख्या बीआर 9 सी 1454 अंकित है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कमांडर जीप के अचानक घर में घुसने से अफरा-तफरी मच गयी. इस हादसे में कमांडर जीप ने रामशंकर सिंह को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में गंभीर अवस्था में श्री सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. इस हादसे में गाड़ी का चालक भी जख्मी हो गया. कमांडर जीप के घर में घुसने के साथ ही वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में इस हादसे की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को लगी. इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इधर इस हादसे में रामशंकर सिंह की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
BREAKING NEWS
घर में घुसी जीप, एक की मौत व एक घायल
घर में घुसी जीप, एक की मौत व एक घायल तसवीर14-घर में घुसी कमांडर जीप मची अफरा-तफरीमंझौल (बेगूसराय). मंझौल अनुमंडल कार्यालय से दो सौ मीटर की दूरी पर रविवार की मध्यरात्रि अनियंत्रित कमांडर जीप एक घर में घुस गयी, जिससे खांजहांपुर निवासी 46 वर्षीय रामशंकर सिंह की मौत हो गयी़ हादसे में एक व्यक्ति गंभीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement