तीन माह के अंदर शाम्हो मुख्य पथ का होगा निर्माण : नरेंद्रतसवीर-17-विधायक का स्वागत करते शाम्हो प्रखंड के लोग मटिहानी विधायक का शाम्हो प्रखंड में किया गया अभिनंदन बेगूसराय (नगर). शाम्हो प्रखंड का दर्द वर्षों से मेरे जेहन में है. यहां के लोगों की समस्या को लेकर मैं हमेशा चिंतित रहता हूं. नीतीश सरकार के द्वारा ही शाम्हो में पुल देकर यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. दूसरी यहां की समस्या मुख्य पथ को लेकर है. आनेवाले तीन माह के अंदर शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य पथ का निर्माण कराया जायेगा. उक्त बातें शाम्हो प्रखंड के मध्य विद्यालय, शाम्हो सरलाही के प्रांगण में स्थानीय लोगों के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहीं. विधायक श्री सिंह ने इस मौके पर शाम्हो प्रखंड की अन्य छोटी-छोटी समस्याओं को भी दूर करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व शाम्हो प्रखंड में प्रवेश करने पर हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ सैकड़ों लोगों ने विधायक श्री सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता विजय शंकर सिंह एवं संचालन पंचायत समिति सदस्य धर्मराज सिंह ने किया. इस मौके पर अमित कुमार के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने विधायक को विशाल माला पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, राजेश कुमार, मोहन सेठ, राजद नेता जलेश्वर यादव, संजय कुंवर समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
तीन माह के अंदर शाम्हो मुख्य पथ का होगा नर्मिाण : नरेंद्र
तीन माह के अंदर शाम्हो मुख्य पथ का होगा निर्माण : नरेंद्रतसवीर-17-विधायक का स्वागत करते शाम्हो प्रखंड के लोग मटिहानी विधायक का शाम्हो प्रखंड में किया गया अभिनंदन बेगूसराय (नगर). शाम्हो प्रखंड का दर्द वर्षों से मेरे जेहन में है. यहां के लोगों की समस्या को लेकर मैं हमेशा चिंतित रहता हूं. नीतीश सरकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement