अब छात्रों को नहीं लगाना पड़ेगा बैंकों का चक्करविद्यालयों में ही खुलेंगे खाते साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्रों को बैंक में खाता खुलवाने के वास्ते अब न ही प्रखंड कार्यालय और न ही बैंक का चक्कर लगाना पड़ेगा. संबंधित विद्यालय में ही सभी छात्रों का एक खाता खुलवाने की व्यवस्था कर दी गयी है. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को इ-किसान भवन में बैंकर्स एवं संकुल समन्वयकों के साथ बैठक के बाद कहीं. उन्होंने बताया कि छात्रों को खाता खुलवाने संबंधी कुछ अफवाह, तो कुछ खामियां थीं, जिसे बैठक में दूर कर लिया गया है. नयी व्यवस्था के तहत प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष प्रपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. जिसे भर कर प्रधान व प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित करेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुशंसा पर बैंक में अलग-अलग छात्रों का शून्य बैलेंस पर खाता खुल जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी संकुल समन्वयकों को इस कार्य की माॅनीटरिंग स्वयं करने को कहा. बैठक में एसबीआइ पंचवीर के प्रतिनिधि किशोर कुमार सिन्हा, ग्रामीण बैंक पंचवीर के प्रतिनिधि डीके ठाकुर, इलाहाबाद बैंक, साहेबपुरकमाल शाखा के शकील अहमद, मल्हीपुर शाखा से अवधेश साह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अब छात्रों को नहीं लगाना पड़ेगा बैंकों का चक्कर
अब छात्रों को नहीं लगाना पड़ेगा बैंकों का चक्करविद्यालयों में ही खुलेंगे खाते साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्रों को बैंक में खाता खुलवाने के वास्ते अब न ही प्रखंड कार्यालय और न ही बैंक का चक्कर लगाना पड़ेगा. संबंधित विद्यालय में ही सभी छात्रों का एक खाता खुलवाने की व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement