हॉल्ट से बना स्टेशन, फिर भी सुविधाओं का टोटा तसवीर 19- बदहाल प्राणपुर स्टेशनगढ़पुरा. अंचल क्षेत्र स्थित समस्तीपुर- खगड़िया रेल खंड के सोनमा प्राणपुर हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद भी उक्त स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल नहीं की जा सकी है. जानकारी के अनुसार इस हॉल्ट की स्थापना सन 1984 में एक छोटे कमरे में टिकट काउंटर खोल कर किया गया. तब से लेकर अब तक उक्त स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा की समस्या जस-की- तस बनी हुई है. विदित हो कि इस हॉल्ट के माध्यम से क्षेत्र के मौजी हरिसिंह, थानसिंह, सोनमा, बदिया, मननपुर, गुदार, बरियारपुर, प्राणपुर गांव सहित गांव के लोगों के लिए ट्रेन मार्ग से आने-जाने का स्थान है. जहां से हर रोज हजारों की संख्या में सफर करने को आते-जाते हैं. इसके बैठने तक के लिए शेड तक का उचित प्रबंध नहीं है. सांसद डॉ भोला सिंह के प्रयास से रेलवे विभाग के द्वारा इस हॉल्ट को भी स्टेशन में परिणत करने की मंजूरी भी मिल गयी है. इसके महीनों बीत जाने के बावजूद यात्री सुविधा के नाम पर कोई काम शुरू नहीं हो पाया है.
BREAKING NEWS
हॉल्ट से बना स्टेशन, फिर भी सुविधाओं का टोटा
हॉल्ट से बना स्टेशन, फिर भी सुविधाओं का टोटा तसवीर 19- बदहाल प्राणपुर स्टेशनगढ़पुरा. अंचल क्षेत्र स्थित समस्तीपुर- खगड़िया रेल खंड के सोनमा प्राणपुर हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद भी उक्त स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल नहीं की जा सकी है. जानकारी के अनुसार इस हॉल्ट की स्थापना सन 1984 में एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement