तृप्ति के तान पर झूमे लोग, लोगों ने उठाया कार्यक्रम का लुत्फ तसवीर-12-उद्घाटन करते डीजे व डीएमतसवीर-13,14-सांस्कृतिक समां बांधती तृप्ति शाक्या व उनकी टीमआर्यभट्ट के रजत जयंती समारोह के मौके पर दिनकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बेगूसराय (नगर). शहर का दिनकर भवन बुधवार की शाम सर्दी की कनकनाहट को उस समय गरमाहट में बदल दिया, जब सुर की मल्लिका तृप्ति शाक्या अपने तान को लेकर मंच पर पहुंची. तृप्ति शाक्या के मंच पर आते ही दिनकर भवन के प्रेक्षा गृह में बैठे सैकड़ों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से तृप्ति शाक्या व उनकी टीम के सदस्यों का स्वागत किया. तृप्ति शाक्या ने भी दर्शकों का अभिवादन राम तेरी गंगा मैली हो गयी की गीत से किया. मौका था आर्यभट्ट के रजत जयंती समारोह का. समारोह के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया था, जिसमें मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या को बुलाया गया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी, जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर एएसपी कुमार मयंक, विधान पार्षद रजनीश कुमार, नगर निगम के मेयर संजय सिंह, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक भीम सिंह समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे. इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत आर्यभट्ट के निदेशक प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने किया. उद्घाटन के बाद तृप्ति शाक्या व उनकी टीम ने इस तरह का समां बांधा कि दर्शक झूमने पर विवश हुए. तृप्ति ने अपने प्रसिद्ध गीत कभी राम बनके, चले आना प्रभु जी, सासु बीड़ी, ससुर गांजा, देवर पियै छै भगवान, लंबी जुदाई समेत अन्य गीतों के माध्यम से दिनकर भवन में दर्शकों को घंटों बांधे रखा. इस मौके पर आर्यभट्ट संस्थान के तरफ से जिलाधिकारी ने इंटर विज्ञान बिहार टॉपर रही संस्थान की छात्रा शांभवी, डॉ बम शंकर सिंह, डॉ घनश्याम कुमार, डॉ अनीष, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार, रंगकर्मी परवीन गुंजन, बीआरके राजू, प्रभाकर राय को सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
तृप्ति के तान पर झूमे लोग, लोगों ने उठाया कार्यक्रम का लुत्फ
तृप्ति के तान पर झूमे लोग, लोगों ने उठाया कार्यक्रम का लुत्फ तसवीर-12-उद्घाटन करते डीजे व डीएमतसवीर-13,14-सांस्कृतिक समां बांधती तृप्ति शाक्या व उनकी टीमआर्यभट्ट के रजत जयंती समारोह के मौके पर दिनकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बेगूसराय (नगर). शहर का दिनकर भवन बुधवार की शाम सर्दी की कनकनाहट को उस समय गरमाहट में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement