28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल-फूल रहा अवैध कारोबारियों का धंधा

फल-फूल रहा अवैध कारोबारियों का धंधा लोगों ने एसपी से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कीनीमाचांदपुरा. जिले में अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान का असर नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र में नहीं दिख रहा है. विभिन्न गांवों में जहां अवैध शराब की बिक्री से आमलोगों की परेशानी […]

फल-फूल रहा अवैध कारोबारियों का धंधा लोगों ने एसपी से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कीनीमाचांदपुरा. जिले में अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान का असर नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र में नहीं दिख रहा है. विभिन्न गांवों में जहां अवैध शराब की बिक्री से आमलोगों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं सब कुछ जानते हुए भी थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. आरोप है कि खाकी वरदी की मिलीभगत से इलाके में अवैध कारोबारियों का धंधा फल-फूल रहा है. बेरोक-टोक हो रही अवैध शराब बिक्री से जनता त्रस्त है. ग्रामीणों का कहना है कि आखिर क्या वजह है कि स्थानीय पुलिस अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करती है. विगत कुछ दिनों से अवैध कारोबारियों की खुली छूट मिली हुई है. थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विधानसभा के समय में तत्कालीन थानाध्यक्ष के द्वारा मुहिम चलायी गयी थी. इस क्रम में पुलिस ने कई धंधेबाजों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया भी था. बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें भी बरामद हुई थी. इससे कई दिनों तक इलाके में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा. इधर विगत दो महीनों से पुन: अवैध शराब की मयखाने सड़कों के किनारे सजनी लगी हैं. लोगों में चर्चा है कि आखिर पुलिस क्यों नहीं इन शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करती है. परना निवासी अधिवक्ता मो जफीर खां, जदयू नेता मनोहर महतो सहित दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक से अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए मुहिम चलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें