28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई करोड़ से थाना भवन का नर्मिाण शुरू

ढाई करोड़ से थाना भवन का निर्माण शुरूनये भवन का शिलान्यास, 32 वर्षों से किराये के मकान में चल रहा है थाना तसवीर 1 शिलान्यास समारोह में भाग लेते अतिथि.नीमाचांदपुरा. 32 वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे नीमाचांदपुरा थाना का अच्छे दिन आ गये. पुलिस भवन निर्माण विभाग की ओर से जनता उच्च […]

ढाई करोड़ से थाना भवन का निर्माण शुरूनये भवन का शिलान्यास, 32 वर्षों से किराये के मकान में चल रहा है थाना तसवीर 1 शिलान्यास समारोह में भाग लेते अतिथि.नीमाचांदपुरा. 32 वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे नीमाचांदपुरा थाना का अच्छे दिन आ गये. पुलिस भवन निर्माण विभाग की ओर से जनता उच्च विद्यालय चांदपुरा के पास सोमवार को थाना का भवन का निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन सह शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब, चांदपुरा के पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार सहनी, सरपंच किरण ठाकुर, नीमा के मुखिया रामप्रकाश पासवान, नीमाचांदपुरा के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए. मौके पर थानाध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि इस थाना के भवन निर्माण कार्य में तीन करोड़ 79 लाख रुपये खर्च होंगे. पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुए भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू होते ही पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. बताया गया कि इस थाने की स्थापना 1980 ई में हुई थी. तब से ही आज की तारीख में भाड़े के जर्जर खपरैल भवन में चलता आ रहा है. वहीं बरसात के समय में भवन से पानी टपकने से पुलिसकर्मी प्लास्टिक के सहारे ही जिंदगी काटने को विवश रहते हैं. अब थाना का अपना भवन निर्माण शुरू होने से वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. इस अवसर पर अवर निरीक्षक हरिशंकर राम, सुधांशु कुमार, प्रशांत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें