28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाबद्ध तरीके से करें परीक्षा की तैयारी

योजनाबद्ध तरीके से करें परीक्षा की तैयारीमेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने के होते हैं कई रास्ते : नवीनमैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए नॉलेज इनफिनिटी ने शुरू की नयी पहलतसवीर-बैठक को संबोधित करते निदेशक.तसवीर-11बेगूसराय (नगर). मैट्रिक परीक्षा की तिथि घोषित होते ही कई संस्थानों के द्वारा परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए पहल शुरू कर दी […]

योजनाबद्ध तरीके से करें परीक्षा की तैयारीमेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने के होते हैं कई रास्ते : नवीनमैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए नॉलेज इनफिनिटी ने शुरू की नयी पहलतसवीर-बैठक को संबोधित करते निदेशक.तसवीर-11बेगूसराय (नगर). मैट्रिक परीक्षा की तिथि घोषित होते ही कई संस्थानों के द्वारा परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. ताकि, अधिक से अधिक छात्र इस परीक्षा में अपने प्रतियोगिता के बल पर उच्च कोटि का अंक लाकर जिले का राज्य स्तर पर मान बढ़ा सकें. इसी कड़ी में शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान नॉलेज इनफिनिटी के द्वारा बेहतर पहल की शुरुआत की गयी है. इसको लेकर संस्थान में छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें परीक्षा की तैयारी को लेकर कई टिप्स दिये गये. मौके पर संस्थान के निदेशक नवीन कुमार देव ने कहा कि अगर छात्र योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा की तैयारी करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी. सही योजना के अभाव में कड़ी मेहनत के बावजूद छात्रों को सफलता नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए कई रास्ते हो सकते हैं, पर कमजोर बच्चों पर किसी की नजर नहीं जाती है और न ही कोई उसे मदद कर पाता है, जिसके वजह से वैसे बच्चे और कमजोर होते चले जाते हैं. निदेशक श्री देव ने कहा कि समाज को स्वच्छ वातावरण देने के लिए गलत दिशा में जा रहे छात्रों को दिशा निर्देशित करने की जरूरत है. निदेशक पवन कुमार ने कहा कि संस्थान की प्राथमिकता है कि वर्ष 2016 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों का बेहतर परीक्षा परिणाम मिले. मौके पर उपस्थित बड़ी संख्या में छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा की बेहतर तैयारी को लेकर विशेषज्ञों से जानकारी ली. वहीं, जिले के अन्य प्रमुख संस्थानों द्वारा भी मैट्रिक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद तैयारी को लेकर अपना अभियान शुरू कर दिया गया है. हर संस्थान मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम आये, इसकी तैयारी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें